Reserve Bank ने जताई महंगाई बढ़ने की आशंका, Repo rate 5.15 प्रतिशत पर स्थिर

Webdunia
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (12:18 IST)
Reserve Bank Repo Rate

नई दिल्ली। रिवर्ज बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPPC) ने महंगाई बढ़ने की आशंका जताते हुए गुरुवार को नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया जिससे घर, कार और व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दरों में तत्काल कमी आने की उम्मीद समाप्त होने से लोगों को निराशा हाथ लगी है।
 
समिति की चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति की छठी द्विमासिक समीक्षा की तीन दिवसीय बैठक के बाद आज जारी निर्णय के अनुसार नीतिगत दरों को यथावत रखा गया है जबकि चालू वित्त वर्ष की चाथी तिमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई के बढ़कर 6.5 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है।
 
इसके साथ समिति ने अगले वित्त वर्ष के पहले के विकास अनुमान 5.9 प्रतिशत से 6.3 प्रतिशत को कम कर 6.0 प्रतिशत कर दिया है और कहा है कि अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही के यह 5.5 प्रतिशत से 6.0 प्रतिशत के बीच रह सकता है। समिति ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत विकास दर रहने की संभावना जताई है।
 
रिजर्व बैंक ने लगातार पांच बार में रेपो दर में 1.35 प्रतिशत की कटौती की थी। पांचवी और छठवीं बैठक में इसमें कोई कमी नहीं की गई है और दरों को यथावत रखा गया है। समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। 
 
समिति ने रेपो दर को 5.15 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर को 4.90 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसेलिटी दर (एमएसएफआर) 5.40 प्रतिशत, बैंक दर 5.40 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 4.0 प्रतिशत और वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) को 18.50 प्रतिशत पर यथावत बनाये रखने का निर्णय लिया है। रेपो दर वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है।
 
वर्ष 2020-21 के आम बजट पेश किए जाने के बाद समिति इस पहली बैठक में नीतिगत दरों में कम से कम एक चौथाई प्रतिशत की उम्मीद की जा रही थी लेकिन समिति ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में खुदरा महंगाई के बढ़कर 6.5 प्रतिशत पर पहुंचने की आशंका जताते हुए ब्याज दरों में कमी नहीं करने का निर्णय लिया।

उसने कहा कि अगले वित्त वर्ष में यदि दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य रहता है तो वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में यह 5.4 प्रतिशत से 5.0 प्रतिशत के बीच रह सकती है जबकि तीसरी तिमाही में यह गिरकर 3.2 प्रतिशत पर आ सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

Maha Kumbh 2025 : भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, डेड बॉडी पानी में डाल दी, क्या महाकुंभ का सच छुपा रही है सरकार

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

सभी देखें

नवीनतम

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें,सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Share bazaar में आई जोरदार तेजी, Sensex 1397 अंक चढ़ा, Nifty भी 378 अंक मजबूत

Somnath Bharti : सोमनाथ भारती की प्रोफाइल, मालवीय नगर में AAP के कब्जे को रख पाएंगे बरकरार

जयशंकर बोले, भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंध पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण

LIVE: 10 साल में 25 करोड़ गरीब हटे, 5 दशक तक सिर्फ नारे ही लगे

अगला लेख