सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (22:09 IST)
Delhi bullion market : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को लांघ गया। वहीं चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही। सोना 400 रुपए की तेजी के साथ 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को कीमती धातु 77,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। मजबूत विदेशी रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
ALSO READ: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी 3000 रुपए का उछाल
पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 77,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुख से सोने की कीमतों को समर्थन मिला।
 
इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 162 रुपए बढ़कर 75,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 1,034 रुपए बढ़कर 93,079 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.61 प्रतिशत बढ़कर 2,701.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
ALSO READ: Gold Silver prices: सोना 500 रुपए ऊपर चढ़ा, चांदी भी हुई 500 रुपए मजबूत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, प्रमुख पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों की आसान मौद्रिक नीति और पश्चिम एशिया में बढ़ते युद्ध के बारे में बढ़ती चिंताओं ने सोने में हाल ही में तेजी का रुख देखने को मिला है। गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के अलावा, इसने कीमती धातुओं को भी समर्थन दिया। एशियाई कारोबारी घंटों में चांदी भी 2.63 प्रतिशत बढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

Heavy rain in bangalore : बेंगलुरु में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, IMD ने किया अलर्ट

कब और कैसे बनी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, जानिए कैसे चुना जाता है ISI का चीफ

अगला लेख