रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 70 पर

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (12:15 IST)
नई दिल्ली। लगातार जारी गिरावट के बीच रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 70 के स्तर पर पहुंच गया है। यह पहला अवसर है, जब रुपया 70 के निचले स्तर पर आया है। 
 
इससे पहले सोमवार को रुपए ने 69.93 का आंकड़ा छू लिया था और मंगलवार को यह 69.84 पर खुलने के बाद 70.08 के सबसे निचला स्तर पर आ गया।
 
जानकारी के मुताबिक तुर्की की मुद्रा लीरा की कीमत में भारी गिरावट के दबाव में भारतीय रुपया आ गया। अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत 70.08 रुपए के रिकॉर्ड रिकार्ड स्तर को छू गई। 
 
लीरा में गिरावट का असर उभरते देशों की मुद्रा पर भी पड़ा है और रुपया भी इससे अछूता नहीं रहा। कारोबार की शुरुआत में विनिमय दर 69.85 पर खुली और बढ़ती हुई 70.08 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
 
मंगलवार को विनिमय दर में रिकॉर्ड गिरावट आई थी। एक डालर की कीमत 1.58 प्रतिशत के उछाल से 68.83 रुपए से 69.93 रुपए पर पहुंच गई थी। 
 
 
तुर्की के आर्थिक हालात पर अमेरिका की नजर : अमेरिका तुर्की में डॉलर के मुकाबले वहां की मुद्रा लीरा के मूल्य में तेजी से गिरावट को देखते हुए यहां की आर्थिक स्थिति की निगरानी कर रहा है। व्हाइट व्हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैस्सेट ने कहा कि हम लोग बारीकी से इस पर नजर रखे हुए हैं।
 
वित्त विभाग के सचिव मुचिन इसकी गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं। अब तक मुद्रा में 40 प्रतिशत की गिरावट यह संकेत है कि बहुत से आर्थिक मौलिक सिद्धांत हैं जो उस देश में काम नहीं कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख