Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय मशरूवाला ने Reliance Jio के प्रबंध निदेशक पद से दिया इस्तीफा

वे 9 जून से जियो छोड़ देंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय मशरूवाला ने Reliance Jio के प्रबंध निदेशक पद से दिया इस्तीफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (23:15 IST)
Sanjay Mashruwala resigns from Reliance : रिलायंस जियो के 2 प्रबंध निदेशकों में से एक संजय मशरूवाला (Sanjay Mashruwala) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। रिलांयस जियो (Reliance Jio) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय से ही 76 वर्षीय मशरूवाला, रिलायंस के साथ बतौर प्रमुख कार्यकारी जुड़े रहे हैं। वे इसकी कई परियोजनाओं और व्यावसायिक कदमों में शामिल रहे हैं।

 
वे 9 जून से जियो छोड़ देंगे : कंपनी ने कहा कि वे 9 जून से जियो छोड़ देंगे। बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार अन्य प्रबंध निदेशक पंकज मोहन पवार अपने स्थान पर बने रहेंगे। सूचना में कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने कंपनी के निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह 9 जून 2024 से प्रभावी होगा। 76 वर्षीय मशरूवाला एक निपुण पेशेवर हैं और वर्ष 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Meerut में अरुण गोविल का रोड शो, 'राम' के लिए सीता और लक्ष्मण ने मांगे वोट