लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार

Webdunia
शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (17:35 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहे। कंपनियों के तिमाही परिणामों से पहले निवेशक सतर्क दिखे। बीएसई का सेंसेक्स 45.07 अंक टूटकर 1 सप्ताह के निचले स्तर 28,061.14 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.95 अंक फिसलकर 8,697.60 अंक पर रहा।
अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े मजबूत आने की संभावना है। इससे एशियाई बाजारों पर दबाव रहा, हालांकि सेंसेक्स 23.01 अंक चढ़कर 28,129.22 अंक पर खुला। 
शुरुआती कारोबार में ही इसने 28,155.68 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन कुछ देर बाद लाल निशान में चला गया। 
 
इसके बाद बाजार में लगातार बिकवाली बनी रही और यह लाल निशान से उबर नहीं सका। दोपहर बाद एक समय तो यह 28,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 27,964.91 अंक तक उतर गया था, लेकिन आखिरकार गत दिवस की तुलना में 0.16 प्रतिशत यानी 45.07 अंक नीचे 28,000 अंक से ऊपर 28,061.14 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा।
 
निफ्टी भी 12.15 अंक की तेजी में 8,721.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 8,723.70 अंक तथा निचला स्तर 8,663.80 अंक रहा। आखिरकार यह गत दिवस की तुलना में 0.14 फीसदी यानी 11.95 अंक टूटकर 8,697.60 अंक पर रहा। छोटी तथा मझौली कंपनियों में मामूली बदलाव हुआ। 
 
बीएसई का मिडकैप 0.01 प्रतिशत बढ़कर 13,542.62 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 0.02 फीसदी फिसलकर 13,222.40 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,997 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,386 बढ़त में तथा 1,388 गिरावट में बंद हुईं जबकि 223 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

उमर अब्दुल्ला ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों का किया दौरा, घरों के पुनर्निर्माण में मदद का किया वादा

माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बहाल

जैसलमेर व गंगानगर में पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

NCW ने की कर्नल कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा, महिलाओं के सम्मान का किया आह्वान

पाकिस्तान शायद ही भारत आए एशिया कप खेलने के लिए, आई बड़ी अपडेट

अगला लेख