बजट के दबाव में चार दिन की बढ़त से लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (17:26 IST)
मुम्बई। आम बजट को लेकर निवेशकों के सतर्कता बरतने तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आव्रजन के संबंधी उठाए गए कदम से घरेलू शेयर बाजार ने लगातार चार कारोबारी दिवस की तेजी आज खो दी। 
घरेलू स्तर पर हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.12 फीसदी यानी 32.90 अंक लुढ़ककर 27,849.56 अंक पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) की निफ्टी 0.10 फीसदी यानी 8.50 अंक फिसलकर 8,632.75 अंक पर बंद हुआ।
                
आगामी बुधवार को आम बजट पेश होना है जिसे लेकर गत सप्ताह शेयर काफी तेजी में बंद हुए थे लेकिन  शरणार्थियों को लेकर ट्रंप की नीति के दबाव में आज बाजार गिरावट में ही खुले। अधिकतर एशियाई शेयर बाजार टूट गए। विश्लेषकों की राय में शरणार्थियों के संबंध में  ट्रंप की सख्त नीति का असर पूरी दुनिया के राजनीतिक तथा आर्थिक माहौल पर पड़ेगा।
 
सेंसेक्स 15.60 अंक लुढ़ककर 27,866.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 27,813.32 अंक के दिवस के निचले और 27,947.37 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ आखिरकार 32.90 अंक की गिरावट लेकर 27,849.56 अंक पर बंद हुआ।
         
सेंसेक्स की तरह निफ्टी का भी ग्राफ रहा और यह 5.70 अंक की गिरावट के साथ 8,635.55 अंक पर खुला। दिवस के दौरान यह 8,662.60 अंक के उच्चतम तथा 8,617.75 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ कारोबार समाप्ति पर 8.50 अंक की गिरावट के साथ 8,632.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 55 में से 33 कंपनियों में बिकवाली और शेष 18 में लिवाली हुई। 
 
बड़ी और छोटी कंपनियों में मुनाफावसूली का जोर रहा जबकि मंझोली कंपनियों में लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत यानी 36.22 अंक की बढ़त लेकर 13,000.95 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.32 अंक यानी 42.27 अंक लुढ़ककर 13069.85 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,967 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,164 हरे निशान में तथा 1,558 लाल निशान में रहीं जबकि 245 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

MP के मैहर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, 6 की मौत

नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजराइल का हमला, जानिए क्या है टारगेट?

उत्तराखंड सरकार की कौशल विकास योजना, 15 युवाओं को जर्मनी में मिली नौकरी

भारी बारिश से नेपाल में हाहाकार, बिहार के 13 जिलों में अलर्ट

अगला लेख