हिमाचल, उत्तराखंड में मौसम की पहली बर्फबारी

Webdunia
रविवार, 25 दिसंबर 2016 (22:52 IST)
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार को क्रिसमस के मौके पर इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिससे दिल्ली समेत उत्तरी क्षेत्र में पारा लुढ़क गया जबकि उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते हुई दुर्घटनाओं में कम से कम सात लोग मारे गए।
जम्मू कश्मीर में सूखी ठंड का मौसम रहा और इस राज्य के ज्यादातर इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया, जबकि हरियाणा और पंजाब में बारिश से पारा नीचे आया।
 
हिमाचल प्रदेश में, शिमला और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि पर्यटन क्षेत्र कुफरी, फागू और नरकंडा में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। पच्चीस साल बाद पहली बार हिमाचल में क्रिसमस के दिन बर्फबारी हुई है।
 
किन्नौर जिले के कल्पा में 7 सेमी बर्फ गिरी, जबकि कुफरी और नरकंडा में क्रमश: 2 सेमी और 5 सेमी बर्फ गिरी, वहीं शिमला में एक सेमी बारिश हुई, जबकि सोलन, कांगड़ा और धर्मशाला में क्रमश: 6 मिमी, 2 मिमी और 5 मिमी बारिश हुई।
 
उत्तराखंड में आज क्रिसमस के मौके पर इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे पूरे राज्य में तापमान तेजी से गिरा।
 
उत्तराखंड में समुद्र तल से करीब 3,000 मीटर ऊपर स्थित चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में इस मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर सहित मैदानी इलाकों में शीतलहर और हल्की बूंदाबांदी हुई। बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी बर्फबारी दर्ज की गई।
 
मौसम कार्यालय के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यमुनोत्री, गंगोत्री, हरकीदूत, राडी और बौख डिब्बा में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। दिल्ली में दोपहर तक धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कल 24 डिग्री सेल्सियस था। 
 
कोहरे के चलते 80 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, जबकि 20 ट्रेनों का समय बदला गया है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। हरियाणा में न्यूनतम तापमान नारनौल का रहा। इस जिले में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंजाब में अमृतसर का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यूपी में घने कोहरे के चलते भदोही जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हुए। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसानों का दिल्ली कूच, महामाया फ्लायओवर पर पुलिस ने रोका

कर्नाटक में IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

गडकरी बोले, राजनीति असंतुष्ट आत्माओं का सागर

कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर में घुसा जंगली हाथी, श्रद्धालुओं में दहशत

अगला लेख