Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है दाम...

हमें फॉलो करें Sovereign Gold Bond:  सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है दाम...
, रविवार, 23 मई 2021 (09:28 IST)
नई दिल्ली। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार सोमवार से आपके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ला रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए जाने वाले बॉन्ड की इस स्कीम में बैंकों (Bank) के जरिए भी निवेश किया जा सकेगा। 24 मई से 28 मई तक आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका होका। 
 
इस भाव मिलेगा सोना : वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस दूसरी किस्त में सोने का भाव 4,842 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। अगर आप बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
 
कितना खरीद सकते हैं सोना : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है।
 
कहां से खरीदें : यह गोल्ड बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों में बेचें जाएंगे। इस अलावा आप इसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से भी खरीद सकते हैं। 

क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट : एक्सपर्ट्स सोने के निवेश विकल्पों में सॉवरेन गोल्ड बांड को सबसे बेहतर मानते हैं। रिजर्व बैंक 2021 में मई से सितंबर के बीच 6 किस्तों में गोल्ड बॉन्ड्स जारी करेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। अत: इसके लिए आपके पास वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन या पासपोर्ट में से किसी एक का होना जरूरी है। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल होती है, लेकिन निवेशक 5वें वर्ष के बाद इससे बाहर निकल सकते हैं। अगर आप 5 साल की लॉक-इन अवधि से पहले बाहर निकलना चाहते हैं, तो उसे स्टॉक एक्सचेंज में बेंच सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना की दूसरी लहर : लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू या नाइट कर्फ्यू, जानिए किस राज्य में क्या है पाबंदी...