सुरक्षा एवं ग्राउंड स्टाफ का प्रशिक्षण शुरू करेगी स्पाइसजेट

Webdunia
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (23:29 IST)
नई दिल्ली। एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरों (एएमई) के लिए अप्रैंटिसशिप कार्यक्रम शुरू करने के बाद अब किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट सुरक्षा कर्मचारियों और ग्राउंड स्टाफ के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है।
 
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि एक महीने के भीतर ये कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विमानन क्षेत्र के लिए विभिन्न संस्थानों से पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के पास ज्ञान तो होता है, लेकिन कौशल नहीं होता। इसलिए वे रोजगार के योग्य नहीं होते। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य उन्हें रोजगार के लायक बनाना है।
 
सिंह ने कहा कि कंपनी ने एएमई अप्रैंटिसशिप के लिए सीटों की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 कर दी है। इसमें वैसे छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है जो एएमई संस्थानों से पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्री चाहते हैं कि एयरलाइंस अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करे।
 
स्पाइसजेट प्रमुख ने बताया कि एक महीने के भीतर सुरक्षाकर्मियों और ग्राउंड स्टाफ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। ग्राउंड स्टाफ में माल ढुलाई से जुड़े कर्मचारी, टिकटिंग कर्मचारी, ग्राहक सेवा कर्मचारी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी नागर विमानन क्षेत्र में इन कर्मचारियों की काफी कमी है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अगला लेख