गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (17:34 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों के धराशायी होने के बावजूद घरेलू बाजार में रियल्टी, वित्त, सीडी और बैंकिंग समूह में आई तेजी के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 50.11 अंक चढ़कर 27,288 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.45 अंक की चढ़कर 8,412.80 अंक पर बंद हुआ। 
देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस द्वारा कारोबार लक्ष्य घटाने और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप की नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता से आईटी समूहों में सोमवार को भारी गिरावट रही लेकिन रियल्टी तथा बैंकिंग समूह में रही तेजी से शेयर बाजार को धराशाई होने से बचा लिया। 
 
सोमवार को जारी होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणाम को लेकर बनी सकारात्मक धारणा से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली। सेंसेक्स सोमवार को थोड़ी मजबूती में खुला। यह 0.29 अंक की तेजी के साथ 27,238.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 27,335.08 अंक के दिवस के उच्चतम और 27,172.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.18 फीसदी चढ़कर 27,288.17 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी लेकिन सोमवार को गिरावट में खुला। यह 9.40 अंक लुढ़ककर 8,390.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,426.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 8,374.40 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत कारोबारी दिवस की तुलना में 0.15 फीसदी की तेजी लेकर 8,412.80 अंक पर बंद हुआ।
 
सोमवार को मझौली कंपनियों की अपेक्षा छोटी कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत यानी 33.97 अंक चढ़कर 12,673.00 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत यानी 72.24 अंक चढ़कर 12,762.09 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,954 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,545 में बढ़त रही जबकि 1,215 में गिरावट रही जबकि 194 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

शख्‍स ने शौचालय से की ऑनलाइन सुनवाई, हाईकोर्ट ने की अवमानना की ​​कार्यवाही

लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताया- उम्मीदवारों को किस आधार पर मिलेंगे टिकट

जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म, भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

Devendra Fadnavis : उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का कटाक्ष, विजय रैली में रुदाली भाषण

अगला लेख