Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रुपए में जोरदार तेजी, 56 पैसे उछलकर 75.04 प्रति डॉलर पर हुआ बंद

हमें फॉलो करें रुपए में जोरदार तेजी, 56 पैसे उछलकर 75.04 प्रति डॉलर पर हुआ बंद
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (16:29 IST)
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर गुरुवार को अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के आधार पर 56 पैसे की बढ़त लेकर 75.04 प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में रहने तथा डॉलर में नरमी रहने से रुपए को समर्थन मिला। दवा कंपनी फाइजर द्वारा कोरोना वायरस के टीके के सकारात्मक परिणाम आने की जानकारी दिए जाने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.51 पर खुला और कारोबार के दौरान चढ़ता गया। कारोबार के समाप्त होने के बाद शुरुआती आंकड़ों के आधार पर यह 75.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले दिवस की तुलना में 56 पैसे मजबूत है। बुधवार को रुपया 75.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान रुपया 74.99 प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर और 75.53 प्रति डॉलर के निचले स्तर के दायरे में रहा। दवा कंपनियों फाइजर और उसके जर्मन भागीदार बायोनटेक ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के पहले 4 प्रायोगिक टीकों का 45 लोगों पर शुरुआती परीक्षण किया गया जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए। इस बीच प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.26 प्रतिशत गिरकर 96.94 पर आ गया।
 
घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई का सेंसेक्स 550.35 अंक और एनएसई का निफ्टी 154.40 अंक की बढ़त में चल रहा था। इस बीच शेयर बाजारों से प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को 1,696.45 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। कच्चा तेल के वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.40 प्रतिशत बढ़कर 42.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
 
इस बीच दुनियाभर में कोविड-19 से जुड़े मामलों की संख्या 1.06 करोड़ को पार कर गई है और मरने वालों की संख्या 5.16 लाख हो गई है। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 17,834 हो गई और संक्रमण की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Honda ने उतारा एसयूवी WR-V का नया संस्करण, कीमतें 8.5 लाख रुपए से शुरू