टाटा मोटर्स को 1000 करोड़ से ज्यादा का घाटा

Webdunia
बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (17:43 IST)
मुंबई। लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री में आई गिरावट के कारण देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 1,095.34 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,991.59 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया था।
 
कंपनी द्वारा बुधवार को यहां जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 70,344.76 करोड़ रुपए से बढ़कर 72,729.30 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 67,263.39 करोड़ रुपए से बढ़कर 73,022.45 करोड़ रुपए हो गया।
 
कंपनी के मुताबिक आलोच्य तिमाही में संयुक्त उपक्रमों और सहयोगी कंपनियों से उसका शुद्ध लाभ 510 करोड़ रुपए से घटकर 86 करोड़ रुपए का रह गया।
 
कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान चीन के बाजार में उसका हिस्सा घट गया। इस अवधि में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री 13.2 प्रतिशत घटकर 1,29,887 इकाई रह गई। जेएलआर का कुल राजस्व इस अवधि में 11 प्रतिशत घटकर 5.6 अरब पाउंड रह गया। 
 
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि 2.0 रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू करने से कंपनी का घरेलू कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है और वाणिज्यिक वाहनों तथा यात्री वाहनों के मुनाफे में भी बेहतरी आई है, जिससे नकदी प्रवाह में सकारात्मक बढ़ोतरी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि जेएलआर के संदर्भ में चीन में बाजार हिस्सेदारी और घटी है। इस स्थिति से निपटने के लिए हमने एक योजना शुरू की है। जेएलआर की पूरी टीम अभी मिशन मोड में है। जेएलआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राल्फ स्पेत ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान बाजार चुनौतीपूर्ण रहा। चीन में मांग घटने और डीजल तथा ब्रेग्जिट को लेकर यूरोप में जारी अनिश्चितता से हमारा परिणाम प्रभावित हुआ है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख