Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी में आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव...

हमें फॉलो करें अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी में आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 मई 2024 (18:06 IST)
There was a rise in gold and silver on Akshaya Tritiya : सोना और चांदी की कीमतों में लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौटी। वैश्विक स्तर पर तेजी के रुख और अक्षय तृतीया के अवसर पर मजबूत घरेलू मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 950 रुपए चढ़कर 73000 रुपए के स्तर को पार कर गई। वहीं चांदी की कीमत भी 2300 रुपए उछलकर 85,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत 950 रुपए की तेजी के साथ 73,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,300 रुपए उछलकर 85,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 950 रुपए अधिक है। उन्होंने कहा, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुदरा मांग बढ़ेगी, क्योंकि लोग सोने के सिक्के, छड़ और आभूषण खरीदेंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,360 डॉलर प्रति औंस पर पर रहा जो पिछले बंद भाव से 52 डॉलर मजबूत है। अमेरिका में बेरोजगारी दावों के नवीनतम आंकड़ों से श्रम बाजार में सुस्ती के संकेत मिलने के बाद सोने में तेजी आई।
 
इससे यह विश्वास बढ़ा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस वर्ष ब्याज दर में कटौती शुरू कर सकता है। चांदी भी मामूली तेजी के साथ 28.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्लफ्रेंड ने बना दिया ISI एजेंट, बिहार में कई Honey Trap में फंसे, DRDO की गुप्‍त सूचनाएं पाकिस्‍तान भेजी