Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंद हो रही हैं इस बैक की 50 ब्रांच, कहीं आपका खाता तो नहीं इस बैंक में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yes bank
, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (13:37 IST)
नई दिल्ली। यस बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बैंक अपनी 50 शाखाओं को युक्तिसंगत बनाने के प्रयास के तहत बंद कर देगा। सितंबर तिमाही में बैंक के परिचालन लाभ में 21 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
 
प्रशांत कुमार ने कहा कि बड़े चूककर्ता अदालतों की शरण में जा रहे हैं जिससे बैंक को ऋण वसूली में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
बैंक के इस कदम से वित्त वर्ष 2021 में इसके समग्र नेटवर्क में कमी आएगी क्योंकि ये कोई अन्य नई शाखा नहीं खोलने जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि यस बैंक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी राणा कपूर के कार्यकाल में कामकाज के संचालन में कई खामियां सामने आने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के गठजोड़ ने बैंक में पूंजी डॉलकर इसे बचाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी कार्रवाई, राजौरी में आतंकी ठिकाने से विस्फोटक और हथियार बरामद