टावर कारोबार एटीसी को बेचेगी वोडाफोन, आइडिया

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (00:27 IST)
नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने भारत में अपने-अपने दूरसंचार टावर कारोबार को 7,850 करोड़ रुपए में एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने की घोषणा सोमवार को की।
 
ये दोनों कंपनियां फिलहाल अपने परिचालन के विलय की तैयारी में हैं। यह विलय सौदा अगले साल सिरे चढ़ सकता है और इससे बनने वाली कंपनी की भारतीय दूरसंचार बाजार में कुल मिलाकर 35 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी होगी।
 
आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने बताया, यह पूरी तरह नकदी सौदा है और इससे मिलने वाली राशि को वोडाफोन के साथ विलय पूरा होने तक एक अलग खाते में रखा जाएगा। हमारे 9900 टावरों के लिए इस सौदे की राशि 4000 करोड़ रुपए रहेगी।
 
क्या आइडिया इस सौदे की राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी, यह पूछे जाने पर कपानिया का जवाब नकारात्मक रहा। उन्होंने कहा कि यह बिक्री विलय सौदे की शर्तों के तहत ही है, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी गैर प्रमुख आस्तियों टावरों को बेचने पर सहमति जताई थी।
 
इससे पहले दोनों कंपनियों ने शेयर बाजारों को एक संयुक्त बयान में कहा कि आइडिया सेल्यूलर, आइडिया सेल्यूलर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (आईसीआईएसएल) में अपने पूरी हिस्सेदारी जबकि वोडाफोन अपना एक 'व्यावसायिक उपक्रम' एटीसी टेलीकाम इन्फ्रा को बेचेगी।
 
बयान में आगे कहा गया है, वोडाफोन और आइडिया के प्रस्तावित विलय से पहले इनके अपने अलग-अलग टावर व्यवसायों की बिक्री पूरा होने पर वोडाफोन इंडिया को 3,850 करोड़ रुपए और आइडिया को 4,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह से पूरा सौदा 7850 करोड़ रुपए का हुआ।
 
इस सौदे के 2018 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। दोनों के पास इस प्रकार के कुल मिला कर 20,000 दूरसंचार टावर हैं। बयान में आगे कहा गया है कि टावर कारोबार के सौदों का दोनों के विलय की शर्तों पर कोई असर नहीं होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख