Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन, 11% बढ़ी बिक्री

हमें फॉलो करें घरेलू बाजार में बिके 25 लाख वाहन, 11% बढ़ी बिक्री
, सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (20:25 IST)
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन की शुरुआत का असर सितंबर महीने में वाहन बाजार पर भी देखने को मिला जिसकी मासिक घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 25 लाख (24,90,034) वाहन पर पहुंच गई। माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3 लाख से अधिक रही। वाहन कंपनियों ने पिछले साल सितंबर महीने में दुपहिया वाहनों सहित कुल मिलाकर 22,63,620 वाहन बेचे थे। 
 
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के सोमवार को जारी मासिक आंकड़ों में कहा गया है कि सितंबर महीने में वाहन कंपनियों ने कुल मिलाकर 27,25,761 वाहन बनाए, जो कि सालाना आधार पर 8.06 प्रतिशत अधिक हैं।
 
आलोच्य सितंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 11.32 प्रतिशत बढ़कर 3,09,955 वाहन रही। इस दौरान यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 6.86 प्रतिशत बढ़कर 2,08,656 वाहन रही। यूटिलिटी वाहनों व वैन की बिक्री क्रमश: 26.21 प्रतिशत व 3.72 प्रतिशत बढ़ी।
 
वहीं वाणिज्यिक वाहनों में अगर यात्री वाहनों की बात की जाए तो सितंबर में इनकी बिक्री 27.07 प्रतिशत घटकर 2843 इकाई रही। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में भी यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में घटी। जहां तक दुपहिया वाहन बिक्री का सवाल है तो​ सितंबर महीने में यह 9.05 प्रतिशत बढ़कर 20,41,024 इकाई रही।
 
आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल-सितंबर की अवधि में घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री लगभग सवा करोड़ (1,27,51,143) इकाई रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी ​दिखाती है।
 
विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस व दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर वाहनों की घरेलू बिक्री में बढ़ोतरी का क्रम इस अक्टूबर माह में भी बने रहने की उम्मीद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के ज्यादातर पुलिस थानों में नहीं हैं सीसीटीवी