5 महीने में बिके 1 करोड़ से अधिक वाहन

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (20:23 IST)
नई दिल्ली। इस वित्त वर्ष के पहले 5 महीने में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1 करोड़ से अधिक वाहन बिके जिनमें बड़ा हिस्सा दुपहिया वाहनों और कारों का रहा। त्योहारी मौसम, अच्छे मानसून व ग्रामीण मांग में सुधार के चलते आने वाले महीनों में वाहनों की बिक्री के और जोर पकड़ने की उम्मीद है।
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले 5 महीने अप्रैल से अगस्त के दौरान वाहन कंपनियों की कुल घरेलू बिक्री 9.26 प्रतिशत बढ़कर 1,02,61,109 वाहन रही। इस बिक्री में सबसे बड़ा हिस्सा कारों, एसयूवी और दुपहिया वाहनों का रहा।
 
सियाम के अनुसार आलोच्य 5 महीने में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 13,20,990 कारें, एसयूवी और वैन की बिक्री हुई। पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इसमें 8.67 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। इसमें 8,85,897 कारें और 3,55,636 यूटिलिटी व्हीकल्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई। इनकी बिक्री अप्रैल-अगस्त 2017 में 10.41 प्रतिशत बढ़कर 84,66,284 तक पहुंच गई।
 
हालांकि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 13.60 प्रतिशत घटकर 97,599 इकाई रही लेकिन हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.58 प्रतिशत बढ़कर 2,76,147 इकाई वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री 16.26 प्रतिशत घटकर 1,97,688 इकाई रह गई।
 
​सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा कि चूंकि जीएसटी दरों को लेकर संशय समाप्त हो गया है, ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों की धारणा मजबूत हो रही है, मानसून भी कुल मिलाकर ठीकठाक रहा है, ऐसे में आने वाले महीनों में वाहन बिक्री और बेहतर रहने की संभावना है।
 
जहां तक अगस्त महीने की वाहन बिक्री का सवाल है तो कारों की घरेलू बिक्री अगस्त में 13.76 प्रतिशत बढ़कर 2,94,335 वाहन रही। आलोच्य महीने में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 11.80 प्रतिशत बढ़कर 1,98,811 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकलों की बिक्री 12.93 प्रतिशत बढ़कर 11,35,699 मोटरसाइकल हो गई। इस दौरान 2 पहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के 16,48,871 इकाई की तुलना में 14.69 प्रतिशत बढ़कर 18,91,062 इकाई हो गई।
 
व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 23.22 प्रतिशत बढ़ी है और इस साल अगस्त में इस श्रेणी के 65,310 वाहन बेचे गए। अगस्त में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 14.49 प्रतिशत बढ़कर 23,02,158 वाहन हो गई। पिछले साल अगस्त में कुल 20,01,802 वाहनों की बिक्री हुई थी। (भाषा)
Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख