Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्सएप ने अभिजीत बोस को बनाया स्थानीय प्रमुख

हमें फॉलो करें व्हाट्सएप ने अभिजीत बोस को बनाया स्थानीय प्रमुख
, बुधवार, 21 नवंबर 2018 (19:54 IST)
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने भारत सरकार की विभिन्न मांगों में से एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए अभिजीत बोस को स्थानीय प्रमुख नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा कि बोस अगले साल की शुरुआत में कंपनी से जुड़ेंगे। वे कैलिफोर्निया से इतर गुरुग्राम में नई टीम तैयार करेंगे।
 
 
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मैट इदेमा ने कहा कि व्हाट्सएप भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम ऐसे उत्पाद तैयार करने को उत्साहित हैं, जो लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में मददगार हो और भारत की तेजी से बढ़ रही डिजिटल अर्थव्यवस्था को समर्थन देता हो। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी होने के नाते बोस यह जानते हैं कि अर्थपूर्ण भागीदारियां कैसे तैयार की जाती हैं, जो देशभर में कंपनियों को मदद करे।
 
यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब सरकार फर्जी खबरों पर रोक लगाने को लेकर कंपनी पर दबाव डाल रही है। सरकार ने व्हाट्सएप को एक स्थानीय दल बनाने को भी कहा था, जो शिकायतों को दूर कर सके। बोस ईजटैप के सहसंस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पार्टी में चल रहे हैं तुगलकी फरमान, सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं...