Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्नैपडील ने टाली IPO लाने की योजना, जानिए क्या है वजह?

हमें फॉलो करें स्नैपडील ने टाली IPO लाने की योजना, जानिए क्या है वजह?
, शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (13:12 IST)
नई दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने बाजार में कमजोर स्थितियों को देखते हुए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना स्थगित कर दी है। स्नैपडील आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और 3 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी। आईपीओ को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई समयसीमा तय नहीं की है।
 
स्नैपडीप के एक प्रवक्ता ने बताया, 'बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए, कंपनी ने मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) वापस लेने का निर्णय लिया है। कंपनी आईपीओ लाने पर भविष्य में विचार कर सकती है और यह बाजार की परिस्थितियों तथा वृद्धि के लिए पूंजी की आवश्यकता पर निर्भर करेगा।'
 
किसी समय ई-वाणिज्य क्षेत्र की दमदार कंपनी रही स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट से मजबूत चुनौती मिली। इसके मंच पर बेचे जाने वाले 90 फीसदी से अधिक उत्पादों के दाम 1,000 रुपए से कम होते हैं और इसके 80 फीसदी से अधिक उपभोक्ता छोटे शहरों में हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Good News: और भी घटे Corona के नए मामले और उपचाराधीन मरीज, पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं