कैग करेगा पीपीपी खातों का अंकेक्षण

Webdunia
मंगलवार, 16 नवंबर 2010 (17:07 IST)
FILE
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मंगलवार को संकेत दिया कि सरकारी अंकेक्षक. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को सार्वजनिक-निजी साझीदारी (पीपीपी) वाली परियोजनाओं के खातों का अंकेक्षण करने की अनुमति दी जा सकती है।

सिंह ने ढाँचागत परियोजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि कैग यह सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा कि इस पहल से ऐच्छिक परिणाम हासिल किए जा सकें।

कैग की 150वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और लोकहितों का संरक्षण सुनिश्चित हो, इसके लिए निजी-सार्वजनिक साझीदारी व्यवस्था के ढाँचे में सुधार की जरूरत है।

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने पीपीपी परियोजनाओं के खातों का अंकेक्षण करने की अनुमति माँगी है क्योंकि इन परियोजनाओं में बड़ी मात्रा में सार्वजनिक धन खर्च किया जा रहा है।

अभी कैग की भूमिका सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के खातों के अंकेक्षण तक ही सीमित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र और कई राज्य सरकारों ने ढांचागत परियोजनाओं में उल्लेखनीय निवेश के लिए पीपीपी मॉडल को सफलतापूर्वक लागू किया है।

आर्थिक सुधार की शुरुआत के बाद इस प्रमुख क्षेत्र में सरकार की भूमिका घटने के उपरांत ढाँचागत क्षेत्र अपने विकास में संसाधन की कमी की समस्या से जूझ रहा है। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा