इससे पहले कभी भी फ्रूटी ने किसी सेलेब्रेटी को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नहीं बनाया था, लेकिन अब शाहरुख के जरिए वे अपना ब्रांड का प्रोमोशन करवाएगी। फ्रूटी का यह कदम शाहरुख के फैन्स और फ्रूटी के दीवानों को गर्मी का दोगुना मजा देगा।
27 साल पुराना ब्रांड फ्रूटी के साथ जुड़कर सुपर स्टार शाहरुख खान भी खुश हैं। शाहरुख ने कहा कि फ्रूटी जैसी भारतीय कंपनी के साथ जुड़ना गर्व की बात है। मैं उस फ्रूटी का चेहरा बनकर खुश हूं, जिस मेंगो ड्रिंक का पूरा देश दीवाना है। फ्रूटी में जितना मज़ा है, जितना जादू है, उतना शायद ही किसी ब्रांड में हो।'
बॉलीवुड सुपर स्टार ने कहा कि मैं फ्रूटी के साथ अपने इस जुड़ाव से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी टीवी पर यह एड देखने में उतना ही मज़ा आएगा, जितना मैंने खुद इस एड को शूट करते हुए एन्जॉय किया है। (पीआर)