मध्यप्रदेश में स्वीटिया की खेती प्रारंभ

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2012 (15:13 IST)
FILE
मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के अंबाह विकासखंड के हिंगावली गांव में प्रायोगिक तौर पर अमेरिका के स्टीविया नामक पौधे की खेती शुरू की गई है, जिसे शकर के विकल्प के तौर पर मधुमेह के रोगियों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है।

आयुर्वेदिक पौधे के रूप में स्टीविया पौधे की खासियत यह है कि यह शक र से कई गुना मीठा होने के बावजूद मधुमेह के रोगियों के लिए जहर नहीं, बल्कि वरदान माना जाता है। ऐसा इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसमें शकर की तरह चर्बी और कैलोरी नहीं होती है। इसकी मीठी पत्तियां मधुमेह से पीड़ित रोगियों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

हिंगावली गांव के किसान शिवदत्त शर्मा ने एक बीघा रकबे में स्टीविया की खेती प्रारंभ की है और इस अंचल में यह पहली बार किया जा रहा है। मूलतः दक्षिण अमेरिकी इलाके में पाए जाने वाला स्टीविया का पौधा भारत में मीठी पत्ती के नाम से ही जाना जाता है।

शर्मा बताते हैं कि स्टीविया की खेती के बारे में उन्हें लगभग दो वर्ष पहले एक पत्रिका के माध्यम से जानकारी हासिल हुई थी। महाराष्ट्र, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों में इसकी खेती होती है। महाराष्ट्र से उन्होंने इस पौधे के बारे में अन्य जानकारियां हासिल कीं।

उन्‍होंने बताया कि लगभग आठ महीने पहले लगाई गई स्टीविया की खेती अब पूरी तरह पक चुकी है। माना जाता है कि चीनी से कई गुना मीठा होने वाला स्टीविया इंसुलिन बनाने में भी मददगार साबित होता है।

उन्होंने बताया कि फसल के अच्छे परिणाम मिलने पर रकबा बढ़ाया जा सकता है। इसकी खेती पर अभी लगभग तीस हजार रुपए का खर्च आया है। पौधे से पांच वर्ष तक फसल को (पत्तियां) लिया जा सकता है। पांच वर्ष बाद इसकी पत्तियों की मिठास कम होने के कारण दोबारा पौधों का रोपण करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि पहले वर्ष इससे लगभग सत्तर हजार रुपए की आय होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पत्तियों को दिल्ली, जयपुर और अन्य शहरों में आसानी से बेचा जा सकता है।

आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जेएस यादव का कहना है कि स्टीविया की पत्तियां काफी मीठी होती हैं और इनका उपयोग संभवतः मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को IMF से मिला 1 अरब डॉलर का लोन, भारत ने जताई थी यह आशंका

मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद