नौकरी बाजार फिर रोशन हुआ

नवंबर में नियुक्ति सूचकांक आठ प्रतिशत चढ़ा

Webdunia
नई दिल्ली, भारतीय उद्योग जगत में नौकरियों की बहार लौटती नजर आ रही है। नवंबर माह के दौरान नियुक्ति गतिविधियों में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है।

जॉब पोर्टल नौकरी.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी धारणा में सुधार के साथ ही लगभग सभी क्षेत्रों में सकारात्मक रुख दिखाई दे रहा है।

नौकरी.कॉम का जॉबस्पीक इंडेक्स नवंबर में 760 पर पहुँच गया, जो 8.4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले महीने यह 701 पर था। मार्च, 2009 के बाद रोजगार इंडेक्स पहली बार इतने ऊँचे स्तर पर पहुँचा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे विभिन्न उद्योगों में नियुक्ति के प्रति सकारात्मक धारणा का पता चलता है।

नवंबर माह के दौरान देश में लगभग सभी क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी दिखाई दी। वाहन, बीमा तथा दूरसंचार क्षेत्र में तो वृद्धि की दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही।

क्षेत्रवार सूचकांक में बीमा क्षेत्र सबसे आगे दिखाई दिया। बीमा क्षेत्र का सूचकांक 1,033 पर पहुँच गया। यह आँकड़ा जुलाई, 2008 से भी अधिक है। इन्फो एज के विपणन एवं संचार प्रमुख सुमीत सिंह ने कहा, ‘यह साल उम्मीद के साथ खत्म हो रहा है। ऐसा लगता है कि अगला साल अच्छा रहेगा। यह सुधरे और उत्साहजनक कारोबारी धारणा में दिखाई दे रहा है। इससे यह संकेत मिलता है कि रोजगार परिदृश्य में सुधार हो रहा है।’

सिंह ने कहा कि अगला कदम सुधार की राह में निरंतरता बनाए रखना होगा। नवंबर माह में कंपोजिट तीन माह की बढ़ती औसत भी 783 पर पहुंच गई, जो अक्तूबर, 2009 में 761 थी। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में वाहन और उससे संबद्ध उद्योगों, बीमा और दूरसंचार क्षेत्र का सूचकांक क्रमश: 17.38 प्रतिशत, 22.98 प्रतिशत तथा 19.2 प्रतिशत चढ़ा। अक्टूबर में इन क्षेत्रों में गिरावट आई थी।

आईटी तथा तेल एवं गैस क्षेत्रों में नियुक्तियाँ क्रमश: 5 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत बढ़ीं।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल के वर्तमान संदर्भ में गुरु की प्रासंगिकता

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

अब UPSC फेल होकर भी मिलेगी सरकारी और प्राइवेट नौकरी, जानिए प्रतिभा सेतु योजना कैसे बनेगी सफलता का नया मार्ग