Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

हमें फॉलो करें CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (21:30 IST)
नई दिल्ली। CBSE Datesheet 2023 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की है।

दोनों क्लासेस के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का अंतिम पेपर 21 मार्च को और 12वीं का अंतिम पेपर  5 अप्रैल को होगा।

एक्जाम शीट जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी।
 
100 प्रतिशत पाठ्‍यक्रम के साथ परीक्षाएं : पिछले वर्ष देश में कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी। इस दौरान जो छात्र संक्रमित होने के कारणएक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके अंक दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए गए थे।

इस बार यह नियम CBSE ने खत्म कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संसद में यह जानकारी दी गई थी कि इस बार परीक्षाएं 100 प्रतिशत पाठ्‍यक्रम के साथ होंगी।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड : बोर्ड की तरफ से जल्द ही 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए छात्रों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। हालांकि बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट के शतक का खत्म हुआ इंतजार तो मिताली ने लिया संन्यास, ऐसा रहा क्रिकेट का लेखा जोखा