नई दिल्ली। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक बेरोजगारों के लिए यह अच्छी खबर है तथा भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। रेलवे में अप्रेंटिस के 6,265 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3,150 पदों पर जबकि ईस्टर्न रेलवे में कुल 3,115 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
Edited by: Ravindra Gupta