Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP पुलिस में निकलीं 2430 पदों पर सैकड़ों भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP पुलिस में निकलीं 2430 पदों पर सैकड़ों भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (16:00 IST)
लखनऊ। यूपी पुलिस के रेडियो विभाग में करीब 2,500 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें कर्मशाला कर्मचारी के 120, सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1,374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 पदों पर भर्ती होनी हैं। तीनों तरह के भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 28 फरवरी 2022 ही है।
 
उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की ओर से 2430 पदों पर निकाली गई 3 बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (20 जनवरी) से शुरू हो जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
 
आवेदक को 10वीं पास या समकक्ष या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल/ कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ रेडियो एवं टेलीविजन/ इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड कप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ रेडियो टीवी/ इलेक्ट्रिक सप्लाई व मैनुफैक्चरिंग/ रेफ्रिजरेशन/ मैनेनिक इंस्ट्रयूमेंट/ मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्प्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास होना जरूरी है।
 
आवेदक की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए तथा उसका जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को 5-5 साल की छूट मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया में अब तक 55.84 लाख लोगों को निगल चुका है Corona, शक्तिशाली देश भी असहाय