JEE Advanced Exam में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों की पहली पसंद है IIT Mumbai

Webdunia
शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (20:09 IST)
नई दिल्ली। देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)- एडवांस्ड में शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 69 छात्रों ने आईआईटी-मुंबई ( IIT Mumbai) में प्रवेश लिया है। पिछले साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2020 में यह संख्या 58 थी।

आईआईटी-मुंबई में प्रवेश लेने वाले 69 छात्रों में से 68 छात्रों ने पाठ्यक्रम के रूप में कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी को चुना है, जबकि एक ने ‘अभियांत्रिकी भौतिकी’ को चुना है। छात्रों द्वारा आईआईटी-मुंबई को पहली पसंद के रूप में चुने जाने का सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है।

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जेओएसएए) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में शीर्ष 93 रैंक तक हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने अपनी पहली वरीयता के रूप में आईआईटी-मुंबई को चुना है। सीट के आवंटन के पहले दौर में 69 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है।

शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 28 उम्मीदवारों को आईआईटी-दिल्ली में और 3 को आईआईटी-मद्रास में प्रवेश मिला है। पिछले साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2020 में यह संख्या 58 थी। साल 2019 में जेईई-एडवांस्ड के शीर्ष 100 रैंक धारकों में से 62 ने आईआईटी-मुंबई में दाखिला लिया था, जबकि 2018 में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 59 थी।

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए गए थे। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में 1,55,538 अभ्यर्थी बैठे थे और कुल 40,712 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें से 6,516 लड़कियां हैं।

देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले की परीक्षा जेईई-मेन में पास होने वाले छात्र जेईई-एडवांस्ड में बैठने के पात्र होते हैं। जेओएसएए की ओर से सीटों के आवंटन के लिए कुल 6 दौर का आयोजन किया जाएगा। दाखिले की संपूर्ण प्रक्रिया 6 नवंबर तक चलेगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस

रिटायर्ड मेजर जनरल से ठगे 2 करोड़ रुपए, साइबर अपराधियों ने इस तरह फैलाया जाल

अगला लेख