जावड़ेकर बोले, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक का भविष्य सुनहरा

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (21:24 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) का भविष्य सुनहरा है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार आईआईटी-बंबई के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन करेगी, जहां एवीजीसी में पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे।
ALSO READ: किसान आंदोलन पर प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, राजनीतिक दलों के समर्थन को बताया पाखंड
जावड़ेकर ने सीआईआई बिग पिक्चर समिट को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र उद्यमिता को बढ़ावा देने और क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए पहल करेगा। जावड़ेकर ने कहा कि हम एक ऐसे देश हैं, जहां संचार प्रौद्योगिकी का विकास अभूतपूर्व है। मनोरंजन और मीडिया उद्योग के लिए काफी संभावनाएं हैं। 
 
एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) का भविष्य सुनहरा है और हमारे विशेषज्ञ दुनिया के शीर्ष फिल्म निर्माताओं को समर्थन प्रदान कर रहे हैं। सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई के सहयोग से एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का गठन कर रही है, जहां एवीजीसी में पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाएगी।
ALSO READ: पुलवामा हमले को साजिश बताने वाली कांग्रेस मांगे माफी-जावड़ेकर
मंत्री ने उपस्थित लोगों को जनवरी 2021 में गोवा में होने वाले 51वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने घोषणा की कि आजादी के 75वें साल के मौके पर 2022 में कान में होने वाले फिल्म महोत्सव में भारत एक विशेष मंडप स्थापित करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत अगले साल एक ग्लोबल मीडिया और फिल्म शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
 
इस मौके पर प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा कि विभिन्न चैनलों ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान जन-जागरूकता लाने की दिशा में अच्छा प्रयास किया। दूरदर्शन ने भी इस महामारी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए बेहतर प्रयास किए। रामायण और महाभारत जैसे धारावाहिकों के प्रसारण के माध्यम से दूरदर्शन ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पारिवारिक सामग्री के लिए अभी भी दर्शक हैं।
 
वेम्पति ने कहा कि डीडी फ्री डिश जैसे प्रयास दुनियाभर में चलन स्थापित करनी वाली पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5जी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां स्मार्टफोन पर प्रसारण लेने का अवसर प्रदान करती हैं और भारत में स्टार्टअप द्वारा इस अवसर का लाभ उठाया जा रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

CBSE ने लांच किया 'करियर गाइडेंस डैशबोर्ड' और 'काउंसलिंग हब'

इन नौकरियों को अगले 100 साल भी नहीं है AI से खतरा, बिल गेट्स का दावा

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

Gold-Silver Price : सोना फिर टूटा, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानिए क्‍या हैं भाव...

समझिए भारत के किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन

अगला लेख