Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर
webdunia

डॉ. संदीप भट्ट

, बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (16:38 IST)
-डॉ. संदीप भट्ट
 
टेलीविजन (television) और सिनेमा (cinema) की स्क्रीन पर अक्सर आपने अचंभित करने वाले प्रभावशाली दृश्य देखे होंगे। दरअसल, यह सब संभव होता है वीएफएक्स के जरिये। आज तकनीक के साथ ऐसे तमाम दृश्यों को स्टूडियो में हू-ब-हू क्रिएट किया जाता है। कभी-कभी किसी बड़ी-सी बिल्डिंग के गिरने का दृश्य, भूकंप, सुनामी या किसी दूसरी प्राकृतिक आपदा का दृश्य स्क्रीन पर देखकर लगता है कि ये सब कैसे फिल्माया गया होगा?
 
ऐसे विजुअल्स (visuals) में कभी अंतरिक्ष से उतरता हुआ कोई स्पेशल यान या फिर कुछ एलियंस (aliens) अपने किसी स्पेशल जेट के साथ दिखाई पड़ते हैं, तो कभी पानी के नीचे गहरे नीले समंदर में किसी विशाल मछली और एक्टर के बीच चलता हुआ संघर्ष दिखाई देता है।
 
दरअसल, यह सब संभव होता है वीएफएक्स के जरिये। आज तकनीक के साथ ऐसे तमाम दृश्यों को स्टूडियो में हू-ब-हू क्रिएट किया जाता है। सीधे तौर पर कहें तो किसी वीडियो के लिए फिल्माए किसी दृश्य में टेक्नोलॉजी के जरिये कोई खास प्रभाव पैदा किया जा सकता है। इसे 'विजुअल इफेक्ट' कहते हैं। इसके जरिये ही टीवी सीरियल्स में इच्छाधारी नाग, डायनासोर, मैमथ या चमत्कारी पक्षी जैसे कई कैरक्टर्स दिखते हैं।
 
वीएफएक्स के जरिये वॉर मूवीज में बड़ी सेनाओं के लड़ाई के दृश्य, प्राकृतिक आपदाओं के दृश्य आदि भी क्रिएट किए जाते हैं। यह सब विजुअल इफेक्ट्स के इस्तेमाल से संभव होता है। वीएफएक्स प्रोफेशनल्स अपने हुनर से किसी फिल्म या सीरियल के दृश्य में ऐसे प्रभाव पैदा करते हैं कि दर्शक अचंभित होकर देखते रह जाते हैं।
 
*स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स के जरिये टेलीविजन और सिनेमा की स्क्रीन के दृश्य दर्शकों को आते हैं पसंद।
 
*वीएफएक्स के जरिये एलियंस के स्पेशल जेट से लेकर समंदर में किसी विशाल किलर शॉर्क और एक्टर के बीच फाइट के दृश्य तैयार किए जा सकते हैं।
 
*वीएफएक्स से ही स्क्रीन पर दर्शकों को अचंभित करने वाले दृश्य तैयार किए जाते हैं।
 
*किसी बड़ी बिल्डिंग के गिरने के दृश्य हों या किसी बीज में अंकुरण से लेकर नन्हे पौधे के तैयार होने का दृश्य या फिर किसी आपदा के दृश्यों को तैयार करने का काम हो, वीएफएक्स से ऐसा क्रिएटिव वर्क करना संभव।
 
तो आइए जानते हैं कि वीएफएक्स के फील्ड में करियर कैसे बनाया जा सकता है?
 
क्या है वीएफएक्स?
 
विजुअल इफेक्ट्स एक किस्म से आर्ट और टेक्नोलॉजी के द्वारा दृश्यों में विशेष प्रभाव पैदा करने का काम है। इसे अक्सर संक्षिप्त रूप में 'वीएफएक्स' भी कहा जाता है। ये एक ऐसी प्रोसेस है जिससे किसी वीडियो में कुछ स्पेशल इफेक्ट्स डाल कर उसे अधिक प्रभावशाली बना दिया जाता है। इसमें कम्प्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन टेक्नोलॉजी के मिले-जुले प्रयोगों से पूरा किया जाता है।
 
वीएफएक्स का इस्तेमाल टीवी और सिनेमा इंडस्ट्री में होता है। फिल्मों में कहानी की मांग के अनुसार दृश्यों में वीएफएक्स के जरिये दर्शकों को अचंभित करने वाले कुछ प्रभावकारी विजुअल्स भी जोड़ दिए जाते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर फिल्मों का वीएफएक्स वाला दृश्य ऑडियंस को बहुत अच्छा लगता है।
 
*विजुअल इफेक्ट्स आर्ट और टेक्नोलॉजी के मिले जुले अनुप्रयोगों से तैयार होते हैं।
 
*वीएफएक्स वीडियो में विशेष प्रभाव पैदा करने का काम है।
 
*एवेंजर्स सीरीज, बाहुबली जैसी लोकप्रिय मूवीज की सफलता के पीछे खास भूमिका में है वीएफएक्स।
 
*इसे कम्प्यूटर ग्राफिक्स और एनिमेशन टेक्नोलॉजी के मिले-जुले प्रयोगों से पूरा किया जाता है।
 
*वीएफएक्स की डिमांड टेलीविजन और फिल्म सेक्टर में बहुत तेजी से बढ़ रही है।
 
*विज्ञापन, सिनेमा, टेलीविजन और कई अन्य क्रिएटिव फील्ड्स में रुचि रखने वालों के लिए वीएफएक्स करियर का एक शानदार विकल्प है।
 
दरअसल, वीएफएक्स एक किस्म की टेक्नोलॉजी से निर्मित कलात्मक प्रभाव है जिसका उपयोग टेलीविजन और फिल्म सेक्टर में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह मौजूदा समय में करियर का एक शानदार फील्ड बनकर उभरा है। कम्प्यूटिंग की मदद से इस तरह के इफेक्ट्स को किसी सीन में जोड़ा जाता है।
 
जिन लोगों की टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा है, उनके लिए तो यह फील्ड बहुत शानदार है ही, इसके साथ ही एडवरटाइजिंग और ई-गेमिंग ऐसे क्रिएटिव फील्ड्स में रुचि रखने वालों के लिए भी वीएफएक्स के जरिए करियर की शानदार संभावनाएं मौजूद हैं।
 
मार्केट साइज और डिमांड
 
हमारे देश में वीएफएक्स इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ते उद्योगों में शामिल है। बीते 2 दशकों के भीतर देश में जैसे-जैसे डिजिटल टेक्नॉलाजी और टूल्स का प्रचलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इफेक्टिव कंटेंट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। वीएफएक्स के साथ एनिमेशन की मांग भी बीते कुछ सालों में बहुत अधिक बढ़ गई है। हमारे सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बन रही हैं जिनमें स्पेशल इफेक्ट्स का खासा इस्तेमाल हो रहा है। 'आरआरआर', 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों के कुल बजट का 25 से 30 प्रतिशत तक वीएफएक्स पर खर्च हुआ।
 
*भारत सहित दुनियाभर में में वीएफएक्स इंडस्ट्री तेजी से बढ़ता सेक्टर।
 
*बीते सालों में डिजिटलीकरण, एडवांस गैजेट्स और टेक्नोलॉजी का प्रचलन बढ़ने से इफेक्टिव विजुअल कंटेंट की डिमांड में आई तेजी।
 
*वीएफएक्स सेक्टर का विकास भविष्य में भी तेजी से बढ़ेगा।
 
मौजूदा वक्त में भारत में वीएफएक्स इंडस्ट्री 14 हजार करोड़ की है। जानकारों का मानना है कि इन सेक्टर्स का विकास भविष्य में भी तेजी से बढ़ती रहेगा। अनुमान है कि वीएफएक्स सेक्टर में सालाना 20 प्रतिशत की ग्रोथ इसमें बनी रहेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले साल तक यह 19 हजार करोड़ का बाजार बन सकता है।
 
कैसे करें शुरुआत?
 
हर प्रोफेशनल फील्ड की ही तरह वीएफएक्स के क्षेत्र से जुड़े हुए काम करने के लिए बेहतर होगा कि आप ग्राफिक्स, एनिमेशन या डिजाइनिंग का कोई कोर्स कर लें। इससे क्रिएटिव प्रोडक्शन तथा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर्स आदि की जानकारी आपको हो जाएगी। फिर इंटर्नशिप आदि के दौरान आपको इंडस्ट्री में कैसे काम होता है, यह भी सीखने को मिलेगा।
 
आमतौर पर वीएफएक्स से जुड़े सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री और मास्टर्स तथा डिप्लोमा आदि कोर्स होते हैं। अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि डिप्लोमा या कोई डिग्री कोर्स करें। हालांकि अगर आपने मास कम्युनिकेशन या मीडिया स्टडीज का कोई भी कोर्स ग्रेजुएशन कोर्स किया है तो वीएफएक्स में सर्टिफिकेट आपके लिए बेहतर हो सकता है।
 
*हर प्रोफेशन की तरह वीएफएक्स में काम करने के लिए इससे जुड़ा कोई कोर्स करना होगा बेहतर।
 
*ग्राफिक्स, डिजाइनिंग या फिर एनिमेशन फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा जैसा कोई कोर्स कर सकते हैं।
 
*बेसिक कोर्स करने से क्रिएटिव प्रोडक्शन, स्पेशल इफेक्ट्स और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर्स आदि की जानकारी मिलेगी।
 
*कोर्स करने के दौरान इंटर्नशिप से इंडस्ट्री के कामकाज की जानकारी मिलेगी।
 
वीएफएक्स कोर्स में एनिमेशन ग्राफिक मोशन वीडियो एडिटिंग लाइटिंग डिजाइनिंग मॉडलिंग जैसे चीज सिखाई जाती हैं। हालांकि विजुअल की दुनिया में काम करने के लिए आपके भीतर क्रिएटिविटी होना आवश्यक है। अगर आप चीजों को विजुअल कर पाते हैं और आपकी इमेजिनेशन पॉवर अच्छी है तो वीएफएक्स से जुड़े हुए कोर्स आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं।
 
वीएफएक्स में काम करने के लिए कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर्स स्किल्स और कम्प्यूटिंग आना भी बहुत जरूरी है। दरअसल, वीएफएक्स की दुनिया में ज्यादातर काम कम्प्यूटर और सॉफ्ट कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पर होते हैं इसलिए अगर आप इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो कम्प्यूटर का इस्तेमाल आना भी आवश्यक है।
 
काम और स्पेशलाइजेशन
 
वीएफएक्स से जुड़ा कोई प्रोफेशनल एनिमेशन से जुड़ा कोई काम कर सकता है। वीएफएक्स में क्रिएटिव काम होते हैं। वीएफएक्स प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइन करने से लेकर मोशन वीडियो में विजुअल इफेक्टस के साथ एडिटिंग, लाइटिंग डिजाइनिंग या फिर मॉडलिंग के स्पेशलाइज्ड काम कर सकते हैं।
 
स्क्रीन पर किसी विजुअल को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए एडवांस सॉफ्टवेयर्स की सहायता से उसमें इफेक्ट्स को जोड़ा जाता है। इसलिए वीएफएक्स एक्सपर्ट्स इस सेक्टर में एडिटिंग से लेकर मोशन ग्राफिक्स और एनिमेशन जैसे फील्ड के काम कर सकते हैं।
 
करियर स्कोप
 
वीएफएक्स का कोई भी कोर्स करने के बाद आप एक एनिमेटर, कम्पोजिटर, मॉडलिंग आर्टिस्ट, टेक्सचर आर्टिस्ट वीएफएक्स डायरेक्टर, एनवॉयरमेंट डिजाइनर जैसी प्रोफाइल पर आप काम कर सकते हैं। वीएफएक्स कोर्स करने के बाद आप डिजिटल फिल्म मेकिंग एनिमेशन स्टूडियो, फिल्म प्रोडक्शन यूनिट्स, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी, टेलीविजन सीरियल प्रोडक्शन हाउस, गेमिंग इंडस्ट्री और टेलीविजन चैनल में नौकरी कर सकते हैं।
 
*वीएफएक्स कोर्स करने के बाद अलग-अलग क्रिएटिव प्रोफाइल से हो सकती है करियर की शुरुआत।
 
*फिल्म प्रोडक्शन हाउस, डिजिटल मूवी मेकिंग कंपनियों, एनिमेशन स्टूडियो के साथ-साथ टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस और गेमिंग इंडस्ट्री में भी करियर के खासे अवसर मौजूद।
 
*आईटी कंपनियों में भी वीएफएक्स स्पेशलिस्ट की जरूरत होती है।
 
*फ्रीलांसिंग कर कर भी आप वीएफएक्स फील्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
 
इसके अलावा कई आईटी कंपनियां हैं जिनमें इस तरह के स्पेशलिस्ट की जरूरत होती है। फ्रीलांसिंग कर कर भी आप वीएफएक्स फील्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
 
सैलरी
 
हर फील्ड में सैलेरी स्ट्रक्चर उसकी इंडस्ट्री के अनुसार होता है। वीएफएक्स के फील्ड में सैलरी की बात करें तो शुरुआती लेवल पर आपको 25 से 40 हजार के बीच सैलरी मिल सकती है। प्रोफेशनल फील्ड्स और इंडस्ट्रीज में सैलरी और ग्रोथ पर नजर रखने वाली लीडिंग कंपनी ग्लॉसडोर के आंकड़े बताते हैं कि वीएफएक्स प्रोड्यूसर को हमारे यहां शुरुआती सैलरी 40 हजार तक मिल सकती है।
 
एक्सपीरियंस के साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा
 
अगर आपका अनुभव बढ़ता रहेगा तो एक्सपीरियंस के साथ आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा। बहुत से लोग इसमें प्रोजेक्ट बेस्ड काम करते हैं या फिल्मों और सीरियल्स के निर्माता कंपनियों के साथ अनुबंध के आधार पर प्रोजेक्ट के लिए काम करते हैं।
 
इस फील्ड में अनुभव होने पर आपकी सैलरी बहुत ही शानदार हो सकती है। कुछ बड़ी कंपनियों और मल्टीनेशनल प्रोजेक्ट्स में सीनियर वीएफएक्स एक्सपर्ट्स की सैलरी रेंज 10 से 18 लाख सालाना तक जा सकती है।
 
...तो अगर अगर आप अभी अपना करियर प्लान कर रहे हैं और किसी फील्ड के बारे में सोच रहे हैं तो वीएफएक्स आपके लिए बहुत शानदार सेक्टर साबित हो सकता है।
 
(इस लेख में व्यक्त विचार/ विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/ विश्लेषण 'वेबदुनिया' के नहीं हैं और 'वेबदुनिया' इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है।)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेठी में लगे राबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर, कांग्रेस क्यों हुई नाराज?