Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NIT में दिसंबर से शुरू होगी 2200 शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें NIT में दिसंबर से शुरू होगी 2200 शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया
, बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (22:42 IST)
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में करीब 2200 शिक्षकों के पद खाली हैं जिन्हें भरने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हो जाएगी।
 
यह फैसला आज यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की 12वीं बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की।
 
बैठक में NIT के निदेशकों और संचालन समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि एनआईटी में शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए ओवरसाइट कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार किया जाएगा।
 
बैठक में NIT और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अनुसूचनित जाति एवं जनजाति के एमटेक आदि छात्रों को ट्यूशन फी माफ करने का फैसला लिया गया।
 
बैठक में भूकंप रोधक ढांचे बनाने, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, भूमिगत जल का आकलन आदि विषयों के बारे में विशेष ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया गया।
 
इसके अलावा फिट इंडिया, जल शक्ति अभियान और प्लास्टिक मुक्त परिसर को बनाने और हर छात्र को एक पेड़ लगाने की योजना के बारे में भी चर्चा हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांतिलाल भूरिया को बनाया उम्मीदवार