Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

दो हजार पटवारियों की बंपर भर्तियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Patwari
, गुरुवार, 10 मई 2018 (21:06 IST)
अजमेर। राजस्थान के राजस्व मंत्री अमराराम ने कहा है कि राज्य सरकार पटवार मंडलों की स्थिति में सुधार के साथ साथ आगामी दिनों में दो हजार पटवारियों की भर्ती भी करेगी।

अमराराम ने यहां राजपुरोहित समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे 'न्याय आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पीड़ित लोगों को राहत दिलाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता इससे लाभान्वित हो रही है। उन्होंने राजपुरोहित समाज द्वारा अजमेर के पुष्कर रोड़ स्थित बनाई गई धर्मशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए धर्मशाला निर्माण कार्य एक पुण्य काम है। यहां रहकर समाज के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे और आगे चलकर बड़े पदों पर आसीन होकर समाज की शान बढ़ाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिकॉक ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ आंका