दिसंबर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) कराने की अटकलें भी समाप्त हो चुकी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, यूपीटीईटी का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन 2 पाली में होगा।
खबरों के अनुसार, यूपीटीईटी (UP TET) की नई तारीख का ऐलान हो गया है। अब परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
इस परीक्षा का आयोजन 2 पाली में होगा। पहली सीटिंग सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी सीटिंग दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है।