नए साल में बढ़ेगा वेतन, बढ़ेंगी नौकरियां...

Webdunia
नई दिल्ली। नए साल में नौकरियों की बहार आ सकती है। वर्ष 2014 में कंपनियां अपने पेरोल में 8 लाख नए कर्मचारियों को भर्ती करने की तैयारी कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार वर्ष में कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को 20 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि भी दे सकती हैं।

FILE

नियुक्तियां करने वाली विभिन्न परामर्श सेवा प्रदाता कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार 2013 के मुकाबले 2014 नियुक्तियों के लिहाज से बहुत बेहतर रहने की उम्मीद है। बीते वर्ष में मध्यम और वरिष्ठ पदों के स्तर पर भर्तियां काफी कम रहीं। परामर्श सेवा प्रदाता कंपनियों के अनुसार नए साल में नौकरियों की भरमार रहेगी और विभिन्न प्रकार के कारोबार में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आएगी।

ग्लोबलहंट के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने बताया कि 2014 में नियुक्ति के मोर्च पर तेजी रहेगी। नियुक्तियों के लिहाज से 2014 बेहतर रहने की उम्मीद है। वैश्विक अर्थव्यव्स्था में सुधार हो रहा है, और वैश्विक बाजार के लिए भारत सबसे बड़े सेवा प्रदाता के तौर पर उभरा है।

अगले पन्ने पर, यहां ढाई लाख लोगों को मिलेंगी नौ‍करियां...



FILE
गुजरात सरकार के अगले 10 वर्षों के लिए भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी देने वाले राज्य मंत्रिमंडल ने यहां कहा कि इस दौरान करीब ढाई लाख युवकों की भर्ती की जाएगी।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गई इस घोषणा में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल ने इस भर्ती कार्यक्रम को मंजूरी दी है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस भर्ती कैंलेडर के साथ आने वाले 10 वर्षों में करीब ढाई लाख युवकों को विभिन्न कैडरों में नियुक्ति मिलेगी। राज्य मंत्रिमंडल ने साथ ही गुजरात राज्य लोकसेवा आयोग (जीएसपीसी) के पुनर्गठन को मंजूरी दी जिससे गुजरात सरकार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुधार आएगा।

अगले पन्ने पर, यहां आईटी में मिलेंगी 25 हजार नौकरियां...


FILE
प्रौद्योगिकी समूह एचसीएल ने लखनऊ में 100 एकड़ क्षेत्र में आईटी शहर बसाने की घोषणा की है। इससे 25,000 लोगों को नौकरिया मिलेंगी।

इसमें एक हाई टेक्नोलॉजी स्क्लिस डिवेलपमेंट सेंटर्स भी होगा जिसकी क्षमता 5,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने की होगी।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आईटी सिटी परियोजना कुल आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। परियोजना से राज्य में 25,000 नौकिरयां मिलेंगी।

अगले पन्ने पर, इन नौकरियों में बरसा धन, बना रिकॉर्ड...


सारे आईआईटी के बीच अपने एक हजार से ज्यादा छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में नौकरी की पेशकश के साथ आईआईटी खड़गपुर ने रिकॉर्ड बना दिया है।

FILE

अधिकारियों के अनुसार दिसंबर में खत्म प्लेसमेंट के पहले चरण में खड़गपुर परिसर के करीब 1010 छात्रों ने नौकरी की पेशकश स्वीकार की।

आईआईटी मुंबई में 900 छात्रों को नौकरी की पेशकश हुई जबकि आईआईटी दिल्ली में 750 और आईआईटी कानपुर में करीब 700 छात्रों को इसका मौका मिला। आईआईटी अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी सिस्टम में पहले चरण में अधिकतम छात्रों को नौकरी के साथ खड़गपुर ने नया रिकॉर्ड तय किया है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ऑरेकल, शेल, डायचे बैंक, आईटीसी क्रेडिट सुइस, एबॉट तथा फ्लिपकार्ट और हाउसिंग डॉट कॉम जैसी नयी कंपनियों ने नौकरी की पेशकश की।

अमेरिका स्थित एक कंपनी की तरफ से सबसे महंगे पैकेज की पेशकश में आईआईटी के एक छात्र को सालाना 1.25 लाख डॉलर ( करीब 77 लाख रुपए) के लिए अनुबंधित किया गया। सबसे अधिक घरेलू पैकेज 37 लाख रुपए का रहा। (भाषा/एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश