राम की सलाह प्रबंधन कोर्स में

बेहतर प्रशासन व व्यवस्था के गुर सीखेंगे छात्र

Webdunia
WDWD
एक ओर देश में भगवान राम से जुड़े रामसेतु को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। वहीं दूसरी ओर एक शिक्षण संस्थान ने उनके कथनों को मैनेजमेंट कोर्स में शामिल करने की योजना तैयार कर ली है। भगवान राम ने वनवास पर जाने के पूर्व अपने भाई भरत को प्रशासन व प्रबंधन की जितनी सलाह दी थी उनका रामायण से अध्ययन कर कोर्स में शामिल किया जा रहा है।

मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के अधीन संचालित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में भगवान राम की भाई भरत को दी गई सलाह पर अध्ययन किया जा रहा है। इसमें बताया जाएगा कि किस प्रकार एक प्रबंधक को बेहतर प्रशासन के लिए नागरिक प्रबंधन की जरूरत पड़ती है। इस संस्थान मेंपहले से ही भीष्म पितामह की युधिष्ठिर को दी गई सलाह मैनेजमेंट कोर्स में शामिल है।

वचन और नियम सबसे पहले : संस्थान के उपकुलपति श्री वी. कुटुंबशास्त्री ने बताया कि हम प्रबंधन के छात्रों के लिए रामायण में भगवान राम की भाई भरत को दी गई बेहतर प्रशासन की सलाह का अध्ययन कर रहे हैं। इसके लिए एक योजना बनाई गई है। संस्थान में वर्तमान में महाभारत के कई तथ्य प्रबंधन के छात्रों को पढ़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया, ऐसे लगभग 400 सवाल हैं जो भरत ने भगवान राम से पूछे थे। तब भरत ने उन्हें वनवास पर नहीं जाने का आग्रह भी किया था, लेकिन उन्होंने वचन और नियमों की प्रतिबद्धता जताते हुए भरत के हाथों में शासन की कमान सौंपी थी। श्री कुटुंबशास्त्री ने बताया कि रामायण से राम की सलाह का अध्ययन कर उनका छात्रों के लिए अनुवाद किया जाएगा।

इससे आज के दौर में छात्रों को बेहतर व्यवस्था कायम करने में खासी मदद मिलेगी। रामायण के तथ्यों के संबंध में उन्होंने बताया कि सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं, केवल उन्हें पाठ्यक्रम के अनुसार क्रम में ढालना है। कुछ ही महीनों में नया पाठ्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।

बहस का असर नहीं
हाल ही में रामसेतु मुद्दे पर छिड़ी बहस से नए पाठ्यक्रम पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में श्री कुटुंबशास्त्री ने कहा कि बहस से पाठ्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ये बहस का हिस्सा नहीं है।

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

Gold-Silver Price : सोना फिर टूटा, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानिए क्‍या हैं भाव...

समझिए भारत के किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल के वर्तमान संदर्भ में गुरु की प्रासंगिकता

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ