अंपायरों पर होंगी कैमरे की नजर

Webdunia
शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (12:43 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसी सत्र से अंपायरिंग के स्तर को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसी तारतम्य में चाहे वन-डे हो या टेस्ट, या फिर कोई प्रथम श्रेणी मैच, इन मैचों में कैमरों की मदद से अंपायरों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी।

मप्र और रेलवे के बीच होने वाले मैच में अंपायर कोच एसएस राठौर की नजरें रहेंगी। उनका साथ निभाएँगे एक कैमरामैन और वीडियो एनालिस्ट। अंपायरों पर निगरानी के लिए छः कैमरे लगाए गए हैं जिनका संबंध टीवी से होगा, जिसमें अंपायर के प्रत्येक निर्णय की रिकॉर्डिंग होगी।

मैच के आखिरी दिन अंपायर कोच वीडियो का विश्लेषण कर एक रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर ही बीसीसीआई अंपायरों को रैंकिंग प्रदान करेंगे।

क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अंपायरिंग का स्तर सुधारने के उद्देश्य से बीसीसीआई ने यह प्रक्रिया अपनाई है। इससे उन अंपायरों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, जिनका प्रदर्शन तो अच्छा रहता था लेकिन ऊँची पकड़ नहीं होने से उन्हें मौका नहीं मिल पाता था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर