आरसीबी की समरसेट पर 51 रन से जीत के सूत्रधार गेल ने कहा,‘‘यह हमारे लिए अहम था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि शुरू में बल्लेबाजी करने में मुश्किल आ रही थी, लेकिन मैं 20 ओवर के करीब खेला जो मेरे लिए अच्छा संकेत है।’’
वेस्टइंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा,‘‘ पहले दो मैच में हमारी टीम से कोई अर्धशतक नहीं बना सका था। हमने आपस में बात की। यह तय था कि इस मैच में जो लय में होगा, वह पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाएगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘ हमें उम्मीद है कि अगला मैच भी हम बड़े अंतर से जीतेंगे।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन मैचों में सिर्फ दो अंक लेकर ग्रुप में सबसे नीचे होने के बावजूद सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है। रनरेट के मामले में इस मैच में मिली शानदार जीत से वह कोलकाता नाइट राइडर्स से भी ऊपर चला गया है।
विजयी कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा ,‘‘हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी और बड़े अंतर से जीतना था ताकि हम टूर्नामेंट में बने रह सकें।’’ उन्होंने गेल की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ गेल ने फिर जता दिया कि आईपीएल में वह जबरदस्त फॉर्म में था और उसकी बानगी आज भी दिखी। (भाषा)