अगले मैच में भी तूफान जारी रहेगा-गेल

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (15:55 IST)
समरसेट के खिलाफ 46 गेंद में 86 रन बनाकर फॉर्म में लौटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल कहा है कि उनकी टीम अगला मैच भी बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करेगी। उन्होंने समरसेट के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और उम्मीद जताई कि उनका और उनकी टीम का अच्छा फॉर्म जार रहेगा।

FILE
आरसीबी की समरसेट पर 51 रन से जीत के सूत्रधार गेल ने कहा,‘‘यह हमारे लिए अहम था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि शुरू में बल्लेबाजी करने में मुश्किल आ रही थी, लेकिन मैं 20 ओवर के करीब खेला जो मेरे लिए अच्छा संकेत है।’’

वेस्टइंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा,‘‘ पहले दो मैच में हमारी टीम से कोई अर्धशतक नहीं बना सका था। हमने आपस में बात की। यह तय था कि इस मैच में जो लय में होगा, वह पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाएगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमें उम्मीद है कि अगला मैच भी हम बड़े अंतर से जीतेंगे।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन मैचों में सिर्फ दो अंक लेकर ग्रुप में सबसे नीचे होने के बावजूद सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है। रनरेट के मामले में इस मैच में मिली शानदार जीत से वह कोलकाता नाइट राइडर्स से भी ऊपर चला गया है।

विजयी कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा ,‘‘हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी और बड़े अंतर से जीतना था ताकि हम टूर्नामेंट में बने रह सकें।’’ उन्होंने गेल की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ गेल ने फिर जता दिया कि आईपीएल में वह जबरदस्त फॉर्म में था और उसकी बानगी आज भी दिखी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?