अच्छी भागीदारियों ने दिलाई जीत

Webdunia
मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (21:57 IST)
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच में इंग्लैंड हो हराने में पहले दिन के शानदार खेल और अच्छी भागीदारियों ने अहम भूमिका निभाई।

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड को पहले दिन 200 रन के अंदर समेटना महत्वपूर्ण रहा।

उन्होंने मैच के बाद कहा लॉर्ड्स टेस्ट के बाद हम सबने एक साथ बैठकर मंत्रणा की थी। हमें पता था कि अगर हम एकजुट होकर खेलेंगे तो नतीजे अनुकूल रहेंगे।

उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों ने पहले दिन बहुत अच्छी गेंदबाजी की। इंग्लैंड को पहली पारी में 200 रन से कम के स्कोर पर समेटने के बाद सलामी बल्लेबाजों ने पारी को अच्छा आधार दिया और मध्यक्रम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

गेंदबाजों विशेषकर जहीर खान की तारीफ करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया।

द्रविड़ ने कहा जहीर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उसने पूरे मैच में बल्लेबाजों को परेशान किया। दूसरी पारी में माइकल वॉन और इयान बेल को आउट करना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।

जहीर ने पहली पारी में 59 रन पर चार विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 75 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों की पैवेलियन की राह दिखाई।

पहली पारी में भारत को 147 रन की ठोस शुरुआत देने वाले वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक की सराहना करते हुए द्रविड़ ने कहा जाफर और कार्तिक ने पहली पारी में हमें अच्छी शुरुआत देकर मैच में हमारा पलड़ा भारी कर दिया।

पिछले कुछ मैचों में दोनों ने कुछ अच्छी साझेदारियाँ निभाई हैं। वह दोनों जल्दी सीख रहे हैं और भविष्य की सलामी जोड़ी हो सकते हैं।

उन्होंने कहा मध्यक्रम ने भी अपने प्रदर्शन से आलोचकों को मुँहतोड़ जवाब दिया है। किसी बल्लेबाज के शतक के बावजूद भी हमने अच्छा स्कोर खड़ा करके दिखाया। गेंदबाजों ने सही क्षेत्र में गेंद फेंकी जिनका उन्हें लाभ भी मिला।


Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या