अधिक खेलने पर हो सकती है कंधे की परेशानी

Webdunia
रविवार, 28 अक्टूबर 2007 (19:13 IST)
मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन एंड्रयू वॉलेस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की तुलना में सीमित ओवरों के मैचों में खिलाड़ियों को कंधे की चोट लगने की आशंका अधिक रहती है।

डॉ. वॉलेस ने कहा कि सीमित ओवरों के मैचों में खिलाड़ियों पर दबाव अधिक होने के कारण गंभीर चोटों का अंदेशा भी बढ़ जाता है। दूसरी ओर टेस्ट मैचों में बीच-बीच में आराम करने के मौके अधिक होने से यह आशंका कम रहती है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के कंधे का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉ. वॉलेस ने कहा कि ज्यादातर गंभीर चोटें क्षेत्ररक्षण या गेंदबाजी के दौरान लगती हैं। गेंदबाजी की तुलना में बल्लेबाजी को काफी सुरक्षित माना जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में जनमे और लंदन में प्रैक्टिस करने वाले डॉ. वॉलेस ने 10 साल के अपने करियर में रग्बी, फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट और वॉटरपोलो खिलाड़ियों की कंधे की चोटों का इलाज किया है।

उन्होंने कहा कि दबाव के अलावा गलत निदान . शुरुआत में तकलीफ को नजरंदाज करने और योग्य फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख के बिना वर्जिश से भी खिलाड़ियों की चोट गहरा जाती है।

डॉ. वॉलेस के अनुसार कंधे की चोट बडी परेशानी का सबब बन सकती है। इससे खिलाड़ी का प्रदर्शन प्रभावित होने के अलावा उसका करियर भी खतरे में पड़ सकता है। मैंने हाल ही में मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्‍वेंटी-20 मैच देखा था।

इस तरह के मैचों में खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान जितने तनाव से गुजरना पडता है वह सचमुच बहुत ज्यादा है। एक हद से अधिक खेलने से कंधे में परेशानी पैदा हो सकती है, लेकिन किसी खिलाड़ी को कितना खेलना चाहिए यह उसके डीलडौल पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजी और थ्रो के एक्शन में सुधार करके कंधे पर पडने वाले दबाव को घटाया जा सकता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]