अपना रवैया नहीं बदलेंगे श्रीसंथ

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (13:03 IST)
मैदान पर अपने आक्रामक रवैए के लिए हमेशा आलोचना के घेरे में रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ ने कहा है कि वह अपने बारे में कोई भी चीज बदलना नहीं चाहते हैं।

श्रीसंथ ने रविवार रात को यहाँ एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्रिकेट के प्रति उनका जूनून अब भी पहले की तरह बना हुआ है और वह आने वाली सिरीज में भी अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखेंगे। हालाँकि उन्होंने कहा कि अब वह अपनी सीमाएँ जानने लगे हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई गत श्रृंखलाओं के दौरान अपने आक्रामक अंदाज के कारण कई बार मैच फीस काटे जाने की सजा भुगत चुके इस गेंदबाज ने कहा कि मैं अपने बारे में कोई भी चीज बदलना पसंद नहीं करूँगा, लेकिन मैं देश के लिए अधिक से अधिक विकेट झटकने की कोशिश जरूर करता रहूँगा।

श्रीसंथ ने अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में भी अपना आक्रामक अंदाज बरकरार रखने की बात कही।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस श्रृंखला में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान को खास तौर पर निशाना बनाएँगे। श्रीसंथ ने कहा कि मेरे लिए सारे खिलाड़ियों के विकेट महत्वपूर्ण हैं। हमें पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के लिए उसके सभी विकेट झटकने होंगे।

इससे पहले श्रीसंथ को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस साल के खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। दक्षिण अफ्रीका में गत महीने ट्‍वेंटी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे श्रीसंथ को पुरस्कार के तहत 4.75 लाख रुपए दिए गए।

उनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, हॉकी खिलाड़ी तुषार खांडेकर, विलियम खाल्को, बिलियर्ड्स के. देवेंद्र जोशी और टेबल टेनिस खिलाड़ी पालोमी घटक समेत कई अन्य खिलाड़ियों को भी बीपीसीएल ने सम्मानित किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल