अफ्रीका की नादानी बनी हार का कारण

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (01:35 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा है कि उनकी टीम ने विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निहायत बेवकूफी भरी क्रिकेट खेली जिसके कारण उन्हें सात विकेट की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटटेर डैरेल कलीनन ने कहा कि मैच के पहले घंटे में दक्षिण अफ्रीका ने काफी बेवकूफी भरी क्रिकेट खेली।

दक्षिणी अफ्रीका के चयनकर्ताओं के संयोजक हारूट लारगेट ने सुपर स्पोर्ट्स टेलीविजन को कहा कि बल्लेबाजों ने हमें नीचा दिखाया। वे खराब शॉट खेलकर आउट हुए। किसी ने भी रुककर खेलने का दम नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि कोच मिकी ऑर्थर के दावे कि टीम पूर्व की असफलताओं और 1999 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में हार से उबर चुकी है के बावजूद टीम नर्वस नजर आ रही थी।

लारगोट ने कहा कि मुझे आश्चर्य था कि ऑर्थर के दावे के बावजूद टीम तनाव से भरी थी क्योंकि हम वह नहीं देख पाए जो हमने देखने की उम्मीद की थी। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह असफल रहे। पूर्व कप्तान केपलर वेसल्स का मानना है कि मैच के पहले स्मिथ का आत्मविश्वास एक दिखावा था।

उन्होंने कहा कि इस तरह के मैचों में आप हमेशा घबराए और तनाव में होते हैं, लेकिन आपको विपक्षी के सामने खुद को एकजुट रखना होता है। पूर्व बल्लेबाज एडम बाउचर ने कहा कि दोनों टीमों में भारी असमानता थी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ एक बच्चा सा खेल रहा था तो दूसरी तरफ एक हट्टा-कट्ठा आदमी था ऑस्ट्रेलिया ने हमें क्रिकेट का पाठ पढ़ाया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?