अब लाभ नहीं उठा पाएगा भारत: वान

Webdunia
सोमवार, 23 अगस्त 2010 (21:04 IST)
दक्षिण अफ्रीका के कोच कोरी वान जिल का मानना है कि भारत अगले साल विश्व कप में घरेलू परिस्थितियों का बहुत अधिक लाभ नहीं उठा पाएगा क्योंकि विदेशी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के कारण वहाँ की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं।

वान जिल का मानना है कि खेल की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने और खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने के दबाव से दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी आदी हो गए हैं जिसका मतलब है कि भारत को अपने देश में खेलने का अधिक फायदा नहीं मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक रूप से भारत किसी भी दौरे के लिए बहुत मुश्किल स्थान है, लेकिन हाल में टीमों ने भारतीय और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझ लिया है।

वान जिल ने कहा कि शुरुआती दौर में हमारे अधिकतर मैच भारत में खेले जाएँगे जो कि क्रिकेट के लिए बेहतरीन जगह है। वहाँ के लोग इस खेल को चाहते हैं और उनका समर्थन बेजोड़ होता है। टीमों को इस माहौल से चिंतित होने के बजाय उसे आत्मसात करना होगा और हम इस तरह के खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि आईपीएल की शुरुआत के बाद यह उपमहाद्वीप में आईसीसी की पहली बड़ी प्रतियोगिता होगी। दुनिया भर के क्रिकेटर अब भारत में सीमित ओवरों के काफी मैच खेल चुके हैं। इससे भारत को घरेलू परिस्थितियों का अधिक लाभ नहीं मिल पाएगा। दिल्ली का उदाहरण लो तो वह एबी डिविलियर्स के लिए दूसरे घर जैसा बन गया है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे