अभिशाप जैसी थी रिवर्स स्विंग:गिलक्रिस्ट

Webdunia
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा किया है कि भारतीय दौरे में रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल करने के बावजूद उनकी टीम केलिए गेंदबाजी की यह कला अभिशाप जैसी रही है क्योंकि इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में एशेज गँवानी पड़ी थी।

गिलक्रिस्ट ने अपनी आत्मकथा 'ट्रू कलर्स' में लिखा है इंग्लैंड दौरे की विशेषता यही नहीं थी कि कि हम रिवर्स स्विंग नहीं खेल प ाए, बल्कि हमने उसे खेलने के लिए किसी तरह की कोशिश भी नहीं की। हमें ऐसा लग रहा था कि हमारे लिए यह अभिशाप है।

गिलकिस्ट ने लिखा है कि इंग्लैंड की रिवर्स स्विंग के रहस्य का पता हमें 18 महीने बाद तब चला जब उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में जयपुर में चैंपियन्स ट्रॉफी मैच खेला था। तब ट्राय कूली ऑस्ट्रेलियाई कोच थ े, जबकि एशेज के समय उन्होंने माइकल व ॉन की टीम के गेंदबाजी कोच थे।

उन्होंने कहा हम 2005 एशेज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार जयपुर में खेल रहे थे और बहुत नर्वस होकर कह रहे थे कि इस बार वे क्या करने जा रहे हैं। तब मैच से ठीक पहले हमारे गेंदबाजी कोच ट्राय कूली ने कहा कि आज सिर्फ क्रीज पर आ ँख जम ा ए रखन ा, इध र- उधर नहीं देखना।

गिलक्रिस्ट ने हालाँकि कहा कि उनकी टीम ने 2004 के भारतीय दौरे में रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?