अमरनाथ ने गांगुली का पक्ष लिया

Webdunia
कोलकात ा। सौरव गांगुली को भले ही ईरानी ट्रॉफी टीम में जगह नहीं दी गयी हो लेकिन पूर्व ऑलराउंडर मोहिन्दर अमरनाथ को पूरा भरोसा है कि इस पूर्व कप्तान को ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा।

बंगाल क्रिकेट के सलाहकार नियुक्त किए गए अमरनाथ ने ईरानी ट्राफी की शेष भारत टीम में गांगुली के नहीं चुने जाने को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा आप ऐसा क्यों सोचते है कि उसका .ंगांगुली.ंनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की भारतीय टीम में नहीं होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि गांगुली का नाम भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होगा।

उन्होंने कहा हमें अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए। भारतीय टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण होना चाहिये। चयनकर्ताओं शुरू में उनको मौका देना चाहिये और इसके बाद उनके प्रदर्शन पर निर्भर होगा कि वे टीम में अपने जगह बनाये रखते भी या नहीं।

श्रीलंका के खिलाफ गांगुली के लचर प्रदर्शन के बारे में अमरनाथ ने कहा एक खराब श्रृंखला आपको खराब बल्लेबाज नहीं बना सकती। हमारे बल्लेबाज श्रीलंका दौरे पर स्पिनरों के सामने विफल रहे। मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर श्रीलंका जितने कुशल होंगे।

अपने क्रिकेट करियर में अनेक बार टीम से बाहर होने के बाद वापसी करने वाले अमरनाथ ने कहा गांगुली वापसी कर सकने वाला क्रिकेटर है। खिलाड़ी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते है और गांगुली यह बात ठीक तरह से जानते हैं। उनको किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?