अमला को मिली दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (00:07 IST)
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने वाली घरेलू वनडे और ट्‍वेंटी-20 सिरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का कप्तान बनाया गया है।

अमला को नियमित कप्तान एबी डी'विलियर्स के अंगुली की चोट के कारण इस सिरीज से बाहर होने के बाद टीम की कमान मिली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और तीन वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी सौंपी गई है।

38 वर्षीय अमला ने अब तक केवल तीन ट्‍वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्‍वेंटी-20 मैचों में दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन की सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। इन दोनों खिलाड़ियों को रोटेशन नीति के तहत टीम से बाहर रखा गया है।

इस वर्ष विश्वकप के लिए नहीं चुने गए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर की वनडे टीम में वापसी हुई है जबकि 23 वर्षीय बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ट्‍वेंटी-20 टीम में एकमात्र नए चेहरे हैं। दक्षिण अफ्रीका की नए कोच गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में यह पहली सिरीज है।

चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोनों टीमों में जगह दी है। दोनों देशों के बीच सिरीज की शुरुआत 13 अक्टूबर को केपटाउन में ट्‍वेंटी-20 मैच से होगी जबकि समापन 28 अक्टूबर को डरबन में वनडे से होगी।

वनडे टीम : हाशिम अमला (कप्तान), योहान बोथा, मार्क बाउचर, जेपी डुमिनी, फ्रांसिस डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, जैक्स कैलिस, डेविड मिलर, मोर्न मोर्कल, वेन पार्नेल, रोबिन पीटरसन, ग्रीम स्मिथ, डेल स्टेन और लोनवाबो सोतसोबे।

ट्‍वेंटी-20 टीम : हाशिम अमला (कप्तान) योहान बोथा, जेपी डुमिनी, कोलिन इनग्राम, हीनो कुन, रिचर्ड लेवी, डेविड मिलर, एल्बी मोर्कल, मोर्न मोर्कल, वेन पार्नेल, रोबिन पीटरसन, ग्रीम स्मिथ, युआन थेरोन और लोनवाबो सोतसोबे। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?