आईपीएल को झेलना पड़ा नेताओं का विरोध

Webdunia
शुक्रवार, 18 मई 2012 (23:25 IST)
FILE
आईपीएल के पांच खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों, अभिनेता शाहरुख खान के साथ स्टेडियम अधिकारियों की झड़प और एक क्रिकेटर द्वारा महिला के उत्पीड़न की घटनाओं से विवाद में छाए आईपीएल को लेकर देश के राजनेताओं ने आलोचना की और कइयों ने इस खेल प्रतियोगिता पर रोक लगाने की मांग की।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आईपीएल को बंद कर देना चाहिए। शाहरुख खान और एमसीए अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बारे में लालू ने कहा कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारी कुछ राजनीतिक दलों के निर्देश पर काम कर रहे थे। और यह नफरत पूर्ण कार्रवाई थी।

ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवव्रत विश्वास ने कहा ये घटनाएं आईपीएल खिलाड़ियों और पूरे देश के लिए शर्मनाक है। आईपीएल को सट्टेबाजी और धन शोधन का अड्डा बताते हुए उन्होंने कहा आईपीएल को तुरंत बंद कर धन शोधन पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।

जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भद्र लोगों का खेल क्रिकेट पैसों का अश्लील प्रदर्शनी बन गया है और इस तरह की अनैतिकता से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है। स्वामी ने इस पर कुछ समय के लिए रोक लगाने की मांग की।

फारुक की शाहरुख को सलाह : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान तथा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों के बीच झगड़े को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नई दिल्‍ली में केन्द्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने शाहरुख को थोड़ा शांत रहने की हिदायत दी।

फारुक ने संसद भवन परिसर में कहा कि उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारी है। उनका व्यवहार फिल्म उद्योग तथा देश के हर युवा और बुजुर्ग के लिए काफी मायने रखता है। जो भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खान को थोड़ा शांत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि उनका गुस्सा शांत हो जाएगा। जहां तक बीसीसीआई की कार्रवाई या वानखेड़े स्टेडियम का मामला है, मैं समझता हूं कि उन्हें मिल-बैठकर कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को कहा 'मोटा' और खराब कप्तान, पार्टी ने तुरंत लिया एक्शन

यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है! पिच पर सवाल उठाने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस और TMC को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए : खेल मंत्री मांडविया ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया तीखा जवाब

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाया अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान