आईपीएल नीलामी : क्लार्क, पोंटिंग पर होगी नजर

Webdunia
शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (15:21 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए रविवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद है।

नीलामी में रविवार को 101 खिलाड़ी शामिल होंगे। क्लार्क और पोंटिंग को 4 लाख डॉलर बेसप्राइज (करीब 2 करोड़ 10 लाख रुपए) वाली श्रेणी में रखा गया है। मुंबई इंडियंस जैसी टीमों की रुचि क्लार्क में है जिन्हें वे भावी कप्तान के रूप में देख रहे हैं।

आईपीएल सूत्रों के अनुसार मुंबई इंडियंस मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर भारी रकम लगा सकता है। क्लार्क ने पिछले आईपीएल सत्र में 6 मैच सहारा पुणे वारियर्स के लिए खेले थे। क्लार्क पुणे वारियर्स के लिए भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं अगर युवराज सिंह कप्तानी छोड़कर सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला करते हैं तो।

वारियर्स के पास 30 लाख डॉलर से अधिक हैं जिन्हें वे क्लार्क पर लगा सकते हैं। वैसे एक अधिकारी ने कहा है कि पैसा होने का मतलब यह नहीं है कि उसे खर्च ही किया जाए।

आईपीएल के पहले सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 4 मैच खेलने वाले पोंटिंग ने बिग बैश लीग में होबर्ट हरीकेंस के लिए खेला। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के खिलाफ अर्धशतक जमाए।

नीलामी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद सन राइजर्स पोंटिंग को भावी कप्तान के रूप में खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह करार सिर्फ एक सत्र के लिए है लिहाजा रिकी पोंटिंग को लेने में कोई खर्च नहीं है, जो पूरी तरह से पेशेवर हैं।

कुमार संगकारा ने बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लिहाजा पोंटिंग अच्छा विकल्प हो सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स अजंथा मेंडिस को खरीद सकता है, जो 50,000 डॉलर की बेसप्राइज पर उपलब्ध हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स संतुलित टीम है। वह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल को खरीद सकता है, जो 50,000 डॉलर की बेसप्राइज पर उपलब्ध हैं। भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त रुद्रप्रताप सिंह को मुंबई इंडियंस ने छोड़ दिया है, जो 1 लाख डॉलर में उपलब्ध हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पास 60 लाख डॉलर बचे हैं और उनके पास अपनी मर्जी के खिलाड़ी चुनने का विकल्प है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]