आईसीएल के साथ समझौते पर विचार

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2007 (13:25 IST)
रेलमंत्री लालूप्रसाद ने कहा कि भारतीय रेलवे एस्सेल ग्रुप द्वारा संचालित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के साथ 25 वर्ष का समझौता करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि रेलवे किसी को अपने खेल के मैदान देने के लिए तैयार है जिससे अच्छी आय होने के साथ खेल का विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि आईसीएल के अस्तित्व में आने से भारतीय क्रिकेट में प्रतियोगिता का दौर शुरू होगा।

बीसीसीआई सही तरीके से क्रिकेट का प्रबंधन नहीं कर पा रहा। हम आईसीएल के साथ 25 वर्ष के समझौते संबंधी विकल्प को महत्व दे रहे हैं और हम किसी को भी अपने मैदान देने को तैयार हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालूप्रसाद ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल सरकार ईडन गार्डन देने के लिए तैयार है, तो आईसीएल के लिए रेलवे को अपने खेल के मैदान देने में क्या हर्ज है।

रेलमंत्री ने कहा कि अविनाश यादव और मोहम्मद कैफ सरीखे खिलाड़ी अनुचित चयन नीति के चलते टीम से बाहर हैं। यहाँ तक कि हमारे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भी अभी तक बीसीसीआई ने मान्यता नहीं दी है, जिससे बोर्ड की खेल भावना के प्रति उपेक्षा दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहतर स्थिति होगी, जब एक ओर बीसीसीआई और दूसरी ओर आईसीएल होगा और इन दोनों लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देश की ओर से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर