आईसीएल को मान्यता दें-मियाँदाद

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (19:36 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियाँदाद ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को मान्यता देने के लिए कहा है।

मियाँदाद ने कहा मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों को इस तरह से प्रतिबंधित करने की नीति व्यावहारिक तौर पर कारगर साबित होगी। आईसीएल में ऐसा कुछ नहीं है कि सरकारें उसका विरोध करें। मेरा मानना है कि कोई भी खिलाड़ी प्रतिबंध को अदालत में चुनौती दे सकता है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और उसके सदस्य बोर्डों को आईसीएल को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि इसमें कैरी पैकर सिरीज जैसा कुछ बड़ा करने की क्षमता है।

पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल ह क, मोहम्मद यूसु फ, अब्दुल रज्जाक और इमरान फरहत के आईसीएल से जुड़ने के बाद घो षण ा की इस बागी लीग की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

मियाँदाद ने कहा कि अनिश्चितता के भाव वित्तीय सुरक्षा न होने और पाकिस्तान में उचित क्रिकेट प्रणाली के अभाव के कारण चार प्रमुख खिलाड़ी आईसीएल से जुड़े।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपना भविष्य संवारने का अधिकार है। पाकिस्तान में संन्यास लेने के बाद वित्तीय सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या