आखिरी दिन भी सितारों ने बहाया पसीना

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:16 IST)
बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले अनुकूलन शिविर के आखिरी दिन रविवार को भारतीय क्रिकेटरों ने दो घंटे पसीना बहाया। शिविर के अंतिम दिन युवा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी इसमें शामिल हुए।

अपनी शादी के कारण शिविर में अभी तक हिस्सा नहीं ले सके कार्तिक ने बाकी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया।

पहले दिन एक बाउंसर खेलते हुए टखने में चोट लगा बैठे सचिन तेंडुलकर ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। हालाँकि उन्होंने क्षेत्ररक्षण नहीं किया।

कप्तान राहुल द्रविड़ डॉक्टर की सलाह पर अभ्यास के लिए ईडन गार्डन नहीं आए। उन्हें कल आरपी सिंह के एक बाउंसर से नाक पर चोट लगी थी।

आखिरी दिन मुख्य रूप से बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया गया। घसियाली विकेट पर खिलाड़ियों ने उछलती गेंदों का सामना किया। इसके अलावा ऊँचे कैच लपके और डीप से थ्रो भी फेंके। ईडन गार्डन पर शिविर खत्म होने के बाद खिलाड़ी होटल के पूल में तैराकी करेंगे। इसके बाद उन्हें योग की कक्षा में हिस्सा लेना है।

भारतीय टीम अक्टूबर में सात वन-डे मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम नवंबर दिसंबर में तीन टेस्ट और पाँच वन-डे खेलने भारत दौरे पर आएगी। भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

दिसंबर के आखिर से शुरू होकर मार्च 2008 तक चलने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट खेले जाने हैं। इसमें भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेली जायेगी। वापसी पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान में अगले साल अप्रैल में एशिया कप खेला जाना है।

मई में जिम्बॉब्वे दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट और तीन वन-डे खेलने हैं। जुलाई अगस्त 2008 में श्रीलंका दौरे पर वह तीन टेस्ट और पाँच वन-डे खेलेगी। बीसीसीआई का कहना है कि नये फार्मूले के तहत खिलाड़ियों के पास अधिक कमाई का मौका है लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज करनी होगी।

वैसे सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी मौजूदा स्वरूप में अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे या कुछ प्रावधानों में बदलाव की माँग करेंगे। खिलाड़ी यदि बदलाव चाहते हैं तो इस पर बीसीसीआई का क्या रूख होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

आत्महत्या का विचार आया, तलाक और धोखेबाजी पर चहल का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान जर्सी विवाद: लैंकशायर क्लब ने फैन से मांगी माफी, एक दिन पहले हुई इस घटना की वजह से उठाया था कदम

यशस्वी जायसवाल श्रेयस अय्यर अब खेलेंगे Lord शारदुल ठाकुर की कप्तानी में

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच

39 की उम्र में जिम्बाब्वे टीम में वापसी, 3 साल तक बैन रहा यह विकेटकीपर