आगामी दौरों के लिए गांगुली तैयार

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2007 (18:41 IST)
जबर्दस्त वापसी के पर्याय बन चुके बाएँ हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली एक बार फिर आयरलैंड, स्कॉटलैंड व इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वन-डे टीम में वापसी करेंगे। गांगुली को सचिन तेंडुलकर के साथ बांग्लादेश दौरे के लिए विश्राम दिया गया था।

एक बार फिर दादा वन-डे और टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इंग्लैंड गांगुली के लिए हमेशा से ही अच्छा साबित हुआ है। हाल ही में संपन्ना अफ्रो-एशिया कप में गांगुली का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्हें उम्मीद है कि वे इंग्लैंड दौरे पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

इस बारे में गांगुली ने कहा कि मैं वहाँ केवल अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने का प्रयास करूँगा। मैं चाहूँगा कि टीम का प्रदर्शन और बेहतर हो सके। अभी मैं भविष्य के बारे में नहीं सोच रहा हूँ।

इंग्लैंड टीम के बारे में उन्होंने कहा कि वह काफी अच्छा खेल रही है। वह एक अच्छी टीम है। केवीन पीटरसन अच्छे फॉर्म में हैं। हालाँकि उन्हें एंड्रयू फ्लिंटॉफ की कमी खलेगी क्योंकि उनकी मौजूदगी से टीम में काफी अंतर पड़ता है। कुल मिलाकर श्रृंखला काफी चुनौतीपूर्ण रहेगी। मुझे लगता है कि हम वहाँ जीत सकते हैं। उम्मीद करनी चाहिए कि टीम के सभी 15 खिलाड़ी अच्छा खेलें।

गांगुली ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया है। वहाँ की परिस्थिति गांगुली की गेंदबाजी के अनुकुल है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे मौका मिला तो मैं गेंद से भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे